Rajasthan News: मर्दानगी वाले बयान पर शेखावत का पलटवार, कहा- 'मंत्रियों को अरब सागर में फेंक देना चाहिए'

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक विवादित बयान से राजस्थान की सियासत गरमा गई है। उन्होंने मर्दानगी वाले बयान पर कहा कि ऐसे मंत्रियों को अरब सागर में फेंक देना चाहिए, जिसको लेकर वो विवादों में घिरे हुए है।

Rajasthan News: मर्दानगी वाले बयान पर शेखावत का पलटवार कहा- 'मंत्रियों को अरब सागर में फेंक देना चाहिए' (File Photo)

Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान में लगातार सियासी माहौल के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जाहिर सी बात है चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में घिरे हुए है। वहीं, इस बार उन्होंने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री के मर्दानगी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे मंत्रियों को अरब सागर में फेंक देना चाहिए। हालांकि आगे उन्होंने 100 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान की जनता के जमीर को खरीदा नहीं जा सकता।

संबंधित खबरें

'आज भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं'

संबंधित खबरें

दरअसल, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने मार्च-2022 में विधानसभा में रेप के आंकड़ों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश है।' जिस पर रविवार देर रात हुई सभा में गजेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, लेकिन राजस्थान के मर्दों पर कालिख पोतने का काम किया गया है। शर्म की बात है कि वो आज भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने यह सब बातें बिना नाम लिए कहा था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed