Rajasthan News: राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM भजनलाल शर्मा ने किया एलान

Rajasthan News: राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। बुधवार को टोंक पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा ने ये एलान किया। जानकारी के अनुसार, उज्ज्वला योजना की महिलाओं को रसोई गैस पर सब्सिडी मिलेगी। बता दें बीजेपी ने विधान सभा चुनाव के समय ये वादा किया था।

राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 रुपए में देगी भाजपा सरकार

Rajasthan News: राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का वायदा भाजपा ने विधान सभा चुनाव के समय किया था। चुनाव में मिली जीत के बाद अब बीजेपी की नई सरकार इस वादों को पूरा करने जा रही है। सीएम भजन लाल शर्मा ने बुधवार को टोंक से इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जनवरी से राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। यह लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। सीएम भजन लाल शर्मा बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। यहां उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया।

संबंधित खबरें

सीएम ने कहा कि कहा कि विकसित भारत यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की गारंटी वाला यह रथ आया है। क्योंकि जो मोदी जी कहते है वह करते है। बता दें कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने अप्रैल 2023 में उज्जवला योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना शुरू किया था। वही तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने 22 दिसंबर 2022 को लोगों से सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। जिसे गहलोत ने अप्रैल 2023 में पूरा किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed