Jaipur Gold-Silver Rate Today, 29 Nov 2022: जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना लुढ़का, चांदी स्थिर, ये रहे मंगलवार को गोल्ड-सिल्वर रेट
Gold, Silver Rate Today in Jaipur (जयपुर में आज का सोने-चांदी का भाव), 29 november 2022: नवंबर के आखिरी सप्ताह में मंगलवार को भी सोने के भावों में गिरावट जारी है। जयपुर के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने का दाम 51,400 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे हैं। सोमवार के भावों की अगर बात करें तो करीब 100 रुपए प्रति 10 ग्राम का अंतर आया हैं। चांदी के दाम भी सोमवार की दरों पर ही फिक्स है। मंगलवार को भी चांदी के भाव 63,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे हैं।
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना लुढ़का, चांदी यथावत रही
- जयपुर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी
- शादियों के सीजन के बीच सोने की गिरती दरों से खरीदार खुश
- चांदी की दरें दो दिनों से लगातार स्थित चल रही
Jaipur Gold and Silver Rate Today, 29 November 2022: राजधानी जयपुर में चल रही शादियों का सीजन के बीच मंगलवार को सोने के भावों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गोल्ड रेट में नवंबर के अंतिम सप्ताह में बढ़ोतरी नहीं हुई है। खरीदारों के लिए सोने के भावों में लगातार जारी गिरावट के दौर ने चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। बता दें कि, नवंबर के आखिरी सप्ताह में मंगलवार को भी सोने के भावों में गिरावट जारी है। जयपुर के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने का दाम 51,400 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे हैं। सोमवार के भावों की अगर बात करें तो करीब 100 रुपए प्रति 10 ग्राम का अंतर आया हैं। वहीं, चांदी के दाम भी सोमवार की दरों पर ही फिक्स है। मंगलवार को भी चांदी के भाव 63,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे हैं। बता दें कि, सोने का भाव वर्ष 2020 के अगस्त महीने में अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। उस समय 22 कैरेट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। उसके बाद से उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाया। पिछले तीन दिनों से लगातार सोने के भाव में मामूली उतार-चढाव के बाद आज थोड़ा महंगा हुआ है। 23 नवंबर को बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 48,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह अपने ऑल टाइम हाई रेट की तुलना में करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है।
जयपुर में आज के सोने का भावजयपुर सर्राफा बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है। आज शुरुआती कारोबार के दौरान जयपुर सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोने के दाम 100 रुपये की गिरावट के साथ 54,400 रुपए प्रति दस ग्राम रही। वहीं चांदी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तरह आज भी 63,400 प्रति किलोग्राम पर यथावत रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
Kejriwal Security: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, भड़की AAP,जानें क्या है वजह
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video
कोहरे ने तोड़ी कमर, इतने शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स पड़ी ठप! यात्रा से पहले टाइम टेबल पर करें क्लिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited