Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन 21 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान के लोगों को इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 21 जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई हैं। वहीं, साथ ही भारी अलर्ट भी जारी किया है।

राजस्थान के 21 जिलों में हो सकती है अच्छी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज धूप के बाद अब मानसून पूरी तरह से बदल गया है। जिसके चलते अलग-अलग जिलों में धीमी से तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम के बदलते ही लगातार तेज बारिश देखने को मिल रहा है। हालांकि इससे तापमान में भी कमी देखने को मिला है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जिलों में मानसून की सक्रियता भी देखने को मिल रही है। वहीं, जोधपुर, नागौर, पाली और चूरू जिलें में हल्की-हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिला।

21 जिलों में हो सकती है अच्छी बारसात

गुरुवार देर शाम झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और बूंदी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हूई है। इस इलाके में बताया जा रहा है कि एक इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 21 जिलों में अच्छी वर्षा हो सकती है। हालांकि पिछले 24 घंटे में राजस्थान के जयपुर, उदयपुर भरतपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के 20 जिलों में जमकर बारिश हुई। जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

9 सितंबर को भी बारिश होने के आसार

हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान अभी सामान्य से भी अधिक है, जिसमें जैसलमेर और बीकानेर का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार 9 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। जिनमें धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, सिरोही, अजमेर, भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed