Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में छात्र की पिटाई, टीचर हुआ सस्पेंड; मामला दर्ज
राजस्थान के बाड़मेर में छात्र की पिटाई के आरोप में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

फाइल फोटो (पीटीआई)
Barmer News: राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले के बाखासर थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को तीसरी कक्षा के बच्चे की पिटाई करने के मामले में बुधवार को निलंबित कर दिया। पुलिस ने बच्चे की पिटाई किए जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए छोटा हाथला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गणपत पातलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
छात्र की पिटाई
थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि अध्यापक ने तीसरी कक्षा के आठ वर्षीय छात्र को सोमवार को थप्पड़ मारा था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार शाम को आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मामले में विभाग के अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। दिलावर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘‘इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कृत्य में शामिल प्रत्येक दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

फरीदाबाद में बनेगा ई-बस डिपो, जमीन का मुद्दा सुलझा; शहर में चलने वाली 500 बसें यहां होंगी चार्ज

देश में मौसम के बदलते रंग; कहीं चुभती-जलती गर्मी, कहीं बारिश के साथ गिरेंगे ओले

ट्रेन से भी सस्ती होगी पटना से गाजियाबाद की फ्लाइट, जानिए कब से शुरू हो रही है ये नई सेवा

छुआरों पर भिड़े बाराती-घराती; जमकर चलीं कुर्सियां और डंडे, देखें Viral Video

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की बालकॉनी में लगी आग, मेंटेनेंस टीम ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited