फड़ चित्र शैली से उकेरी हनुमान चालीसा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चित्रकार ने तैयार की ये मनमोहक पेंटिंग

Hanuman Chalisa in Phad Chitra shaili : राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फड़ चित्रकार कल्याण जोशी ने कपड़े पर फड़ चित्र शैली में सचित्र हनुमान चालीसा प्राकृतिक रंगों से उकेरी। हनुमान जी की महिमा को तीन दोहे और 40 चौपाइयों में काल्पनिक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

Hanuman Chalisa in Phad Chitra shaili : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, बल बुद्धि के अधिष्ठाता हनुमान जी का प्राकट्योत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आपके सामने ला रहे हैं मेवाड़ की पारंपरिक चित्रकला फड़ पर प्राकृतिक रंगों से उकेरी हनुमान चालीसा। हनुमान जी की महिमा को तीन दोहे और 40 चौपाइयों में काल्पनिक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

हर चौपाई के पूर्ण होने पर प्रभु श्रीराम का नाम भी उकेरा है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फड़ चित्रकार कल्याण जोशी ने यह पेंटिंग तैयार की है। भीलवाड़ा में सांगानेरी गेट निवासी जोशी ने बताया कि हाथ से तैयार कपड़े (केनवास) पर हनुमान चालीस उकेरी जाती है। इसमें घर पर तैयार प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग किया जाता है।

हनुमान जी के शरीर का रंग सिंदूरी है। कला के कद्रदान की मांग पर वे रीयल गोल्ड व रेड कलर में भी हनुमान चालीस उकेरते हैं। सबसे छोटी पेंटिंग दो फीट गुना तीन फीट को तैयार करने में कम से कम 20 दिन लगते हैं।

End Of Feed