Jaipur New Year Celebration: पिंक सिटी में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, सस्ते में एंजॉय करें पार्टी

New Year 2024: नए साल का आगाज होने वाला है, ऐसे में अगर आप न्यू पार्टी के लिए बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो आज हम आपको जयपुर की ऐसी लोकेशन के बारे में बताएंगे, जहां पर बहुत शानदार न्यू ईयर पार्टी होती है।

Jaipur

जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (फोटो साभार - istock)

New Year 2024: नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, अब बस कुछ ही दिन बचे हैं जब हम 2024 में प्रवेश कर जाएंगे। अगर आप हर बार नए साल पर घर में बैठकर बोर होते हैं तो इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम आपको न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर जाकर नए साल के जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा। जयपुर में नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ये बेस्ट लोकेशन हैं, अगर आप जयपुर में हैं तो न्यू ईयर ईव पर इन जगहों पर जाना बिल्कुल मिस न करें।

नाहरगढ़ किला

जयपुर का नाहरगढ़ किला यहां के बेस्ट फोर्ट में से एक है। यहां से सनराइज और सनसेट का भी खूबसूरत नजारा दिखता है। यह किला नए साल का जश्न मनाने के लिए भी बेस्ट लोकेशन में से एक है। यहां पर पार्टी का आयोजन बहुत शानदार होता है। पार्टी लवर्स को यहां पर न्यू ईयर की पार्टी बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए। यहां पर न्यू ईयर की बड़ीी पार्टी होती है, जहां आपको ड्रिंक्स और रॉक म्यूजिक के अलावा टेस्टी फूड भी खाने को मिलेगा।

लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट

जयपुर के लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट में भी न्यू ईयर की बेस्ट पार्टी होती है। यहां पर आपको राजस्थान के लोक गायकों के गीत भी सुनने को मिलेंगे। किले में नए साल की शाम को लोक नृत्य और मैजिक शो आयोजन होता है साथ ही यहां पर खाना भी बहुत स्वादिष्ट मिलता है। यहां पर बच्चों का भी पूरा ख्याल रखा जाता है, बच्चों के लिए यहां पर इवेंट्स का आयोजन होता है।

राजस्थली रिसोर्ट

जयपुर में आप राजस्थली रिसोर्ट में होने वाली न्यू ईयर पार्टी में भी जा सकते हैं। यहां पर आपको म्यूजिक, डांस, ड्रिंक्स और खाना सबकुछ मिलेगा। यहां की न्यू ईयर पार्टी में लाइव म्यूजिक और डांस परफोर्मेंस भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा आप यहां आतिशबाजी का भी मजा न्यू ईयर पर ले सकते है।

ब्लैकआउट

जयपुर में नए साल पर होने वाली बड़ी पार्टियों में से एक जगह ब्लैकआउट भी है। यहां पर न्यू सेलिब्रेशन बहुत शानदार होता है। अगर आप पार्टी के लिए जगह खोज रहे हैं तो आपको एक बार ब्लैकआउट जरूर आना चाहिए। यहां पर आपको अनलिमिटेड ड्रिंक्स भी मिलेंगी और अच्छे म्यूजिक के साथ ही टेस्टी फूड भी मिलेगा।

द ललित

जयपुर के द ललित में भी न्यू ईयर पार्टी का शानदार आयोजन होता है। यह जगह युवाओं के अलावा परिवार के साथ भी न्यू ईयर एंजॉय करने के लिए बेस्ट है। यहां पर आपको खाने की भी बहुत सारी वैरायटी चखने को मिलेगी। यहां पर अनलिमिटेड ड्रिंक्स के अलावा आप आतिशबाजी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited