Jaipur News: हेड कांस्टेबल ने पुलिस चौकी में की आत्महत्या, फंदे के लटका मिला शव, सुसाइड नोट में कई अधिकारियों के नाम शामिल
Jaipur News: जयपुर के भांकरोटा थाने के हेड कांस्टेबल ने मुकंदपुरा रोड स्थित पुलिस चौकी में फंदा लगाकर आत्महत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें तीन अधिकारी समेत 4 लोगों का नाम शामिल है।
जयपुर में हेड कांस्टेबल ने पुलिस चौकी में की आत्महत्या
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से पुलिस हेड कांस्टेबल के सुसाइड की खबर सामने आई है। भांकरोटा थाने के 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने मुकंदपुरा रोड स्थित पुलिस चौकी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर बाबूलाल द्वारा आत्महत्या से पहले लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुसाइड नोट और कांस्टेबल बाबूलाल का शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में 3 FIR का जिक्र है और इसमें 3 पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम शामिल है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चौके में फंदे से लटके बाबूलाल के शव को नीचे उतारा और एसएमएस हॉस्पिटल के मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
सुसाइड नोट में 3 अधिकारियों के नाम
घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में मृतक हेड कांस्टेबल ने लिखा की उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही मामले पर सीबीआई जांच की मांग की गई है। मृतक ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें एडिशनल डीसीपी वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष और पत्रकार कमल देगड़ा का नाम शामिल है। कांस्टेबल ने इन सभी लोगों को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में कांस्टेबल ने जमीनी विवाद की चर्चा भी की है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। हेड कांस्टेबल के पुलिस चौकी में सुसाइड करने से हड़कंप मच गया है। हेड कांस्टेबल बाबूलाल के पुलिस चौकी में सुसाइड करने और 6 पेज के सुसाइड नोट से जयपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited