Rajasthan News: लू समेत गर्मी की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी शुरू, हीट एक्शन प्लान बनाकर उठाए जाएंगे जरूरी कदम

राजस्थान में लू समेत गर्मी जनित अन्य बीमारियों से लोगों से बचाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर हीट एक्शन प्लान बनाकर बचाव के जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Summer

गर्मी जनित बीमारियां (फोटो साभार - istock)

तस्वीर साभार : भाषा

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी व लू जनित बीमारियों से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है और विभागीय अधिकारियों से कार्य योजना बनाने को कहा गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की शनिवार को हुई बैठक में इस बारे में चर्चा हुई और निर्देश दिए गए। एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में लू एवं गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए 'ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम' (श्रेणीबद्ध कार्रवाई प्रणाली) लागू किया जाएगा। साथ ही, राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 'हीट एक्शन प्लान' बनाकर आमजन को लू एवं गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत राज्य के रेगिस्तानी जिलों, जहां तापमान अधिक रहता है एवं लू अधिक चलती है, वहां विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

गर्मी बढ़ने पर अगले दो से तीन माह चुनौतीपूर्ण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने शनिवार को लू एवं गर्मी जनित बीमारियों से बचाव, उपचार एवं जागरूकता गतिविधियों को लेकर राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में निर्देश दिए। आधिकारिक बयान के अनुसार इसमें शुभ्रासिंह ने कहा कि गर्मी बढ़ने पर अगले दो से तीन माह चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, ऐसे में विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि गर्मी एवं लू का स्तर बढ़ने पर चेतावनी यलो, ओरेंज एवं रेड अलर्ट के अनुसार श्रेणीबद्ध प्रणाली तैयार कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir : रामनवमी में दर्शन को लेकर नहीं आएगी कोई समस्या, भक्तों के लिए 20 घंटे सुलभ रहेंगे रामलला

अस्पतालों में बनाए जाएं स्पेशल वार्ड

उन्होंने कहा कि आमजन को लू एवं गर्मी जनित बीमारियों की स्थिति में तत्काल उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 'ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल' तैयार किया जाए। एम्बुलेंस की क्रियाशीलता की जांच करने के साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए किट्स तैयार करवाई जाएं। अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए जाएं। दवाओं एवं जांच किट्स की पर्याप्त उपलब्धता रहे। चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित निचले स्तर तक आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। अधिकारी ने कहा कि लू एवं तेज गर्मी की स्थिति में आमजन को बीमारियों से बचाने के लिए श्रम विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्थानीय निकाय विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य योजना बनाई जाए। सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कार्ययोजना को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited