Jaipur News: राजस्थान में हाईवे खून से लाल, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 5 की मौत
Rajasthan: भीम में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र, भाई-बहन समेत एक ही परिवार के 5 की मौत हो गई। हादसा एनएच 8 पर राजसमंद के भीम में कूकर खेड़ा के पास हुआ। गांव सुनार कुड़ी निवासी सेना का जवान भंवर सिंह बाइक पर अपने ससुराल गांव टीबाना में साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था।
राजस्थान के भीम में सड़क हादसा, 5 की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
- दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मार दी टक्कर
- हादसे में एक ही परिवार के बाइक पर सवार 5 लोगों की मौत
- सना का जवान भंवर सिंह बाइक पर साले की शादी में जा रहा था
Rajasthan: राजस्थान के भीम में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र, भाई-बहन समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा एनएच 8 पर राजसमंद के भीम में कूकर खेड़ा के पास हुआ। भीम एसएचओ संगीता बंजारा के मुताबिक, गांव सुनार कुड़ी निवासी सेना का जवान भंवर सिंह बाइक पर अपने ससुराल गांव टीबाना में साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था।
उसके साथ बाइक पर 4 लोग और सवार थे। इस बीच गांव सदारण के समीप एकाएक एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार लोग हवा में उछलकर इधर-उधर गिर पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर 4 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक गंभीर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
ये हादसे में चल बसे
एसएचओ संगीता बंजारा के मुताबिक, हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान गांव सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसके बेटे अजयपाल सिंह, भतीजा शैतान सिंह (13) और बेटी लीला (17) और एक युवती ऊषा की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं ट्रक को सीज कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच सहित ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सरपंच ख्यालीराम व पुष्पेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
शादी की खुशियां बदली मातम में
एसएचओ संगीता बंजारा के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान भंवर सिंह साले की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आया था। हादसे से पहले वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ आया था। इसके बाद घर वापस आया व बाकी लोगों को लेकर ससुराल बाइक पर जा रहा था। इस बीच हाईवे पर हुए हादसे में जान गंवा बैठा। हादसे की खबर पता लगने के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई, घर में कोहराम मच गया। परिजन बिलखने लगे व पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर
Noida Metro: एक्वा मेट्रो लाइन मेट्रो रूट का ग्रेनो तक होगा विस्तार, सेक्टर-51 से यहां जाना होगा आसान
बिहार में शराब माफियाओं की खैर नहीं, 10 हजार तस्करों की सूची तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited