Holi Festival 2023: राजस्थान के पुष्कर में ऊंटों के करतब देख विदेशी हुए अचंभित, कई प्रतियोगिताओं में ऊंटों ने दिखाया दमखम, पढ़िए पूरी खबर

Holi Festival 2023: प्रसिद्ध तीर्थ नगरी पुष्कर में 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव में ऊंटों की हर तरह की प्रतियोगिताओं में रेगिस्तान के जहाज ने अपना दमखम दिखाया। पद्मश्री व बाॅलीवुड की ख्यातनाम गायिका अनुराधा पौडवाल, इंटरनेशलन कालबेलियां डांसर पद्मश्री गुलाबो व प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका विद्या शाह की प्रस्तुतियों ने आयोजन में समा बांध दिया।

राजस्थान के पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव में प्रस्तुति देते हुए शास्त्रीय गायिका

मुख्य बातें
  • पुष्कर होली महोत्सव में ऊंटों के करतब देख विदेशी सैलानी हुए अचंभित
  • गायिका अनुराधा पौडवाल, सपेरा डांसर गुलाबो व गायिका विद्या शाह ने भी प्रस्तुतियां दी
  • चार दिवसीय आयोजन के तहत पुष्कर के 52 घाट होंगे सवा लाख दीयों से रोशन


Holi Festival 2023: राजस्थान की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों होली के त्योहार की खुमारी देश- विदेश के लोगों के सर चढकर बोल रही है। वजह है यहां पर चल रहा 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव। महोत्सव की हर तरफ धूम मची है, खास कर सात संमदर पार से आए सैलानी इसका भरपूर मजा ले रहे हैं। महोत्सव में कैमल शो ने सभी को अचंभित कर दिया।

संबंधित खबरें

जिसमें ऊंटों की हर तरह की प्रतियोगिताओं में रेगिस्तान के जहाज ने अपना दमखम दिखाया। खास बात ये रही कि, अजमेर रेंज के एसपी चूनाराम व आईजी रूपेंद्र सिंह ने कैमल डांस का लुत्फ उठाया। आयोजन के तहत ऊंटों को सजाने की प्रतियोगिता हुई। जिसमें 10 ऊंट शामिल हुए। ऊंटों के आगे शहनाई व नगाड़े लगे हुए थे। वहीं कच्ची घोड़ी, कालबेलिया डांस और ढोल पार्टी जैसे रोचक आयोजन भी हुए। इसके अलावा ऊंटों की नृत्य प्रतियोगिता हुई। वहीं ढोला मारू प्रतियोगिता में भी कई प्रतिभागी शामिल हुए।

संबंधित खबरें

ऊंट पोलो मैच ने किया अचंभितहोली महोत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिताओं का आगाज अजमेर कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट, एडीए कमिश्नर ने किया। इस मौके पर खेले गए ऊंट पोलो मैच का विदेशी सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। बता दें कि, मैच प्रशासन व ग्रामीणों के बीच खेला गया जो कि, टाई रहा। कार्यक्रम के दौरान सीकर जिले से आए ग्रामीण मांगीलाल के ऊंट ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए व दशर्कों की तालियां बटौरी। ऊंट ने ढोल व नगाड़ों की ताल पर अलग- अलग तरह का डांस दिखाया तो विदेशी झूम उठे।

संबंधित खबरें
End Of Feed