Holi Festival 2023: राजस्थान के शेखावाटी की होली है अद्भुत, यहां पुरुष रचते हैं महिलाओं के स्वांग, गिंदड़ नृत्य होता है खास

Holi Festival 2023: राजस्थान के शेखावाटी अंचल में गाई जाती है धमाल व अद्भुत होता है गिंदड़ नृत्य। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये होती है कि, इसमें पुरुष महिलाओं के स्वांग रच रात भर गिंदड़ नृत्य करते हैं। हालांकि शेखावाटी अंचल में वसंत पंचमी के बाद ढफ बजने आरंभ हो जाते हैं, जिन पर पुरुष चैक - मोहल्लों में बैठकर धमाल व फाग के लोक गीत गाते हैं। गिंदड़ नृत्य रात भर चलता है व इसे देखने कई बड़े शहरों से लोग शेखावाटी इलाके में आते हैं।

राजस्थान के शेखावाटी में होली पर पुरुष महिलाओं का स्वांग रच करते हैं गिंदड़ डांस (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • शेखावाटी का गिंदड़ नृत्य रात भर समूह में चलता है
  • पुरुष महिलाओं के वेष में नृत्य में शामिल होते हैं
  • इसे देखने कई बड़े शहरों के लोग शेखावाटी अंचल में आते हैं

Holi Festival 2023: राजस्थान अपने वैभवशाली अतीत व असीम वीरता के लिए तो जाना जाता ही है। इसके अलावा इस सुरमयी धरा की एक और खासियत है, यहां के पारंपरिक लोक नृत्य व गीत। जो हर किसी का मन मोह लेते हैं। मस्ती से सराबोर करने वाले होली के त्योहार की अगर बात करें तो राजस्थान के शेखावाटी अंचल में गाई जाती है धमाल व अद्भुत होता है गिंदड़ नृत्य।

इसकी सबसे बड़ी खास बात ये होती है कि, इसमें पुरुष महिलाओं के स्वांग रच रात भर गिंदड़ नृत्य करते हैं। हालांकि शेखावाटी अंचल में वसंत पंचमी के बाद ढफ बजने आरंभ हो जाते हैं, जिन पर पुरुष चैक - मोहल्लों में बैठकर धमाल व फाग के लोक गीत गाते हैं।

अद्भुत होता है पुरुषों का श्रृंगार

End Of Feed