होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Holi Festival 2023: राजस्थान के खाटू श्याम में विशेष उत्सव, शीश के दानी बाबा श्याम निकले नगर भ्रमण पर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Holi Festival 2023: करीब 5 लाख भक्तों से मिलने स्वयं शीश के दानी मंदिर से नीले घोड़े पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। दोपहर करीब 12 बजे बाबा की सवारी निकली और दो घंटे श्याम नगरी में भ्रमण कर वापस मंदिर लौटे। शोभा यात्रा के मौके पर बाबा श्याम का अनुपम श्रृगांर किया गया, जिसमें उन्हें ड्राई फ्रूट्स समेत ऑरेंज कार्नेंशन फ्लावर, लेमन ग्रास व लाल गुलाब से सजाकर विशेष इत्र लगाया गया था।

Khatu Shyam TempleKhatu Shyam TempleKhatu Shyam Temple

राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम में शीश के दानी बाबा श्याम भक्तों को दरस देने स्वयं मंदिर से बाहर निकले

मुख्य बातें
  • 5 लाख भक्तों से मिलने स्वयं शीश के दानी मंदिर से नीले घोड़े पर सवार हुए
  • शोभा यात्रा के मौके पर बाबा श्याम का अनुपम श्रृगांर किया गया
  • दो घंटे श्याम नगरी में भ्रमण कर बाबा श्याम वापस मंदिर लौटे


Holi Festival 2023: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के प्रतीक खाटू नगरी में शुक्रवार को आस्था परवान पर रही। करीब 5 लाख भक्तों से मिलने स्वयं शीश के दानी मंदिर से नीले घोड़े पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। दोपहर करीब 12 बजे बाबा की सवारी निकली और दो घंटे श्याम नगरी में भ्रमण कर वे वापस मंदिर लौटे।

मंदिर महंत मोहनदास महाराज के मुताबिक, बाबा मंदिर चौक से रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले थे। महंत के मुताबिक, जिन भक्तों के मंदिर जाकर बाबा के दरस की कामना अधूरी रह जाती है, उन्हें कलयुग के अवतारी स्वयं दर्शन देने एकदशी के मौके पर मंदिर से बाहर निकल कर अपने दर्शन देते हैं। इस मौके पर श्याम नगरी में श्रद्धालु उपवास भी करते हैं। रथ यात्रा श्याम कुंड, रेवाड़ी वालों की धर्मशाला, बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक पहुंची। उसके बाद वापस मंदिर लौटी। द्वादशी को बाबा को खीर-चूरमे का भोग लगने के बाद मेला संपन्न होगा। हालांकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु होली तक यहीं रूकेंगे व बाबा श्याम को रंग - गुलाल लगाकर अपने घरों की ओर लौटेंगे। इसके बाद खाटू नगरी में मेले का माहौल पूरी तरह संपन्न हो जाएगा।

ऐसे सजे बाबा श्यामशोभा यात्रा के मौके पर बाबा श्याम का अनुपम श्रृंगार किया गया, जिसमें हारे के सहारे को ड्राई फ्रूट्स समेत ऑरेंज कार्नेंशन फ्लावर, लेमन ग्रास व लाल गुलाब से सजाकर विशेष इत्र लगाया गया था। मेले के हर इलाके में तीसरी आंख का कड़ा पहरा है। वहीं आसमान से ड्रोन मेले की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर तरफ नजर रखने के लिए 320 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक कंट्रोम रूम बनाकर उसे अभय कमांड सेंटर से भी जोड़ा गया है।

End Of Feed