राजस्थान के पोखरण में जोरदार धमाका, आसमान से गिरी थी कोई वस्तु; वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण इलाके में बुधवार को अचानक आसमान से कोई वस्तु जमीन पर गिरने की वजह से जोरदार धमाका हुआ। जिसके तत्काल बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, इस मामले को लेकर भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए है। फिलहाल इस घटना से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Blast

विमान से गिरी कोई वस्तु (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • पोखरण के सुनसान इलाके में गिरी वस्तु।
  • लड़ाकू विमान से जमीन पर गिरी थी वस्तु।
  • जान-माल का कोई नुकसान नहीं।

Rajasthan: राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण इलाके में बुधवार को भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से कोई वस्तु जमीन पर गिरी।वायुसेना ने कहा कि यह घटना सुनसान इलाके में हुई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

वायुसेना ने दिये जांच के आदेश

उसने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज तकनीकी खराबी के कारण पोखरण फायरिंग रेंज के पास भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान से एक ‘एयर स्टोर’ अनजाने में बाहर आ गया।’’ उसने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: टोंक में बड़ा हादसा, तालाब के दलदल में फंसे चार युवक, देखते-देखते हो गई मौत

क्या है पूरा मामला?

रामदेवरा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ लोगों ने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार, वहां किसी वस्तु के टुकड़े पड़े हुए थे।

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited