राजस्थान में IAS अधिकारियों के तबादले, नवीन महाजन बने मुख्य निर्वाचन अधिकारी

IAS Officers Transferred: राजस्थान में मंगलवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बने हैं।

सांकेतिक फोटो।

IAS Officers Transferred: राजस्थान में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का भी तबादला हुआ है। आईएएस नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर लगाया गया है। बता दें कि राज्य में बुधवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और उससे पहले ये तबादले किए गए हैं।

कई अधिकारी बदले गए

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सार्वजनिक निर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा का तबादला राजस्थान राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष पद पर किया गया है, आईएएस प्रवीण गुप्ता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद से हटाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रमुख शासन सचिव लगाया गया है।

नवीन महाजन बने मुख्य निर्वाचन अधिकारी

वहीं, भंडारण निगम के अध्यक्ष आईएएस महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव (निर्वाचन विभाग) पद पर लगाया गया है। आईएएस रोहित गुप्ता अब उद्योग विभाग के आयुक्त होंगे, जो कि पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। आदेश में कहा गया कि आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी लगाया गया है। आईएएस हिंमाशु गुप्ता को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया है जो कि निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त थे।

End Of Feed