जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने से हंगामा, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Jaipiur Tejaji Temple Idol Vandalized: जयपुर के सांगानेर इलाके में तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया। बाजार को बंद करवा दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को तैयान किया गया।

Protest in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में टोंक रोड पर स्थित तेजाजी मंदिर में मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज भक्तों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक टोंक रोड को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और रास्ता खुलवाया।

मंदिर के चूबतरे पर क्षतिग्रस्त मिली मूर्ति

पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर स्थित तेजाजी मंदिर के चबूतरे पर भगवान की मूर्ति शनिवार को क्षतिग्रस्त मिली, जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने भी घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया हालांकि, गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार - जूली

विहिप के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि बदमाशों ने कल (शुक्रवार) रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लोगों में गुस्सा है। उन्होंने आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” जूली ने कहा कि सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना को बताया निंदनीय

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाना अस्वीकार्य है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है।” गहलोत ने कहा कि सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर कहा

नागौर से सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने आरएलपी कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है।” बेनीवाल के अनुसार, “पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए आरएलपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited