IFS Transfer List: राजस्थान सरकार ने 44 IFS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें किन अफसरों का नाम लिस्ट में शामिल
भजनलाल सरकार ने भारतीय वन सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। 44 आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इससे पहले राज्य सरकार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर चुकी है।
IFS अफसरों का तबादला
IFS Transfer List: राजस्थान सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय वन सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। राज्य के 44 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। भजनलाल सरकार के गठन के बाद आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं। आईएएस-आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की तीन-तीन सूचियां आ चुकी हैं। लेकिन आईएफएस अफसरों के ट्रांसफर की यह पहली सूची जारी की गई है।
इन लोगों के हुए ट्रांसफर
इस ट्रांसफर लिस्ट के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है। इसके तहत अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैंपा) शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एफसीए) के पद पर लगाया गया है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) और राजस्थान राज्य व विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया है।
पदस्थापन की प्रतिक्षा कर रहे आईएफएस राजेश कुमार गुप्ता अब अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक होंगे। आदेशों के तहत सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर बाघ परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक पी. काथिरवेल और सरिस्का बाघ परियोजना (अलवर) के क्षेत्रीय निदेशक रूप नारायण मीणा का भी तबादला कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited