Jaipur Crime: दोस्ती दागदार! नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, कार कैश लेकर बदमाश फरार

Jaipur Police: जयपुर में एक शख्स से लूट का अजीब मामला सामने आया है। शख्स के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त और उसकी पत्नी व एक नौकर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शख्स को पिलाया गया। उसके बेहोश होने पर आरोपी चार लाख रुपए कार समेत लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में दोस्त ने शख्स को बेहोश कर लूटी कार, कैश भी ले गया आरोपी

मुख्य बातें
  • पीड़ित को लूटने वाले पड़ोसी हैं पति-पत्नी
  • आरोपी पति-पत्नी और एक अन्य पर दर्ज किया गया मामला
  • कार और चार लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए आरोपी

Jaipur News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी को जहर देकर कार और नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी पति-पत्नी ने पड़ोसी दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके बाद कार व 4 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित को फोन पर मैसेज करके कहा कि केस दर्ज मत करवाना, मैं जल्द ही लौटकर आ जाउंगा। पीड़ित ने महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

बता दें कि एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के अनुसार पति और पत्नी ने मिलकर पीड़ित को लूटा था, फिर इमोशनल मैसेज भेज कर उसको बातों में फंसाने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़ित को मैसेज करके कहा कि हम जल्दी ही कार वापस दे देंगे। पुलिस थाने में कोई शिकायत मत करना। आरोपी कई दिन तक पीड़ित को इस बात का झांसा देते रहे। पीड़ित भूपेंद्र ने महेश नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई। संदीप और उसकी पत्नी के साथ एक नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का बहाना बनाकर लूटा

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप ने कुछ दिन पहले भूपेंद्र को कहा कि वह नौकर का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं। इसके लिए तुम्हारी कार की जरूरत है। भूपेंद्र ने कार देने से साफ मना कर दिया तो संदीप ने कहा कि तुम भी हमारे साथ में लॉन्ग ड्राइव पर चल सकते हो। बार-बार मना करने पर भी संदीप ने दोस्ती का वास्ता देकर भूपेंद्र को जाने के लिए तैयार कर लिया और दिल्ली रोड पर लॉन्ग ड्राइव के लिए सभी रवाना हो गए। शाहपुरा के पास चाय-पानी पीने के लिए कार को रोक लिया गया तो संदीप सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आ गया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भूपेंद्र को नशा होने लगा और नाक से खून भी बहने लगा। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

End Of Feed