Rajasthan Plane Crash: युद्धाभ्यास के दौरान हॉस्टल में घुसा लड़ाकू विमान, क्रैश होते ही धू-धूकर जला

राजस्थान के जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। क्रैश होते ही जेट एक हॉस्टल में जा घुसा। गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था।

लड़ाकू विमान क्रैश

Rajasthan Plane Crash: जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार को भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। इस दौरान सैन्य प्रदर्शन में शामिल एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। ये हादसा जैसलमेर शहर दो किमी दूर लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास करीब 2 बजे हुआ। मेघवाल छात्रावास में विमान गिरने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद काले धुएं का गुबार उठने लगा। गनीमत रही कि विमान का पायलट हादसे से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गया और जिस हॉस्टल में विमान गिरा है वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान तेजस प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने बताया कि विमान का पायलट उससे सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है। वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट इससे सुरक्षित बाहर निकल गया।

End Of Feed