दौसा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, ऑक्सीजन पहुंचाया गया; SDRF का रेस्क्यू जारी
राजस्थान के दौसा में एक ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है।
ASP Dausa, Lokesh Sonawal
दौसा: जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है। पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में शाम को खेलते समय ढाई साल की नीरू गुर्जर एक बोरवेल में जा गिरी। बोरवेल की गहराई लगभग 20 फुट है।
उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। वहीं तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है। चिकित्सक और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है।
घटना दौसा जिले के बांदीकुई के जोधपुरिया की है। राहत की बात यह है कि बोरवेल में भेजे गए कैमरे में बच्ची दिखाई दे रही है। बच्ची नीरू हलचल करती दिखाई दे रही है। नीरू का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल बच्ची को बोरवेल पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited