Rajasthan Accident: ब्यावर में कार से टक्कर के बाद 8 बार पलटी इनोवा, 3 लोगों की मौत, चालक पर केस दर्ज

राजस्थान के ब्यावर में एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण इनोवा करीब 8 बार पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और इनोवा सवार अन्य लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार सवार परिवार नवरात्र पर दर्शन के लिए जा रहा था। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।नवरात्र पर दर्शन करने निकला था परिवार,जानवर को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा,

Rajasthan Accident: राजस्थान के ब्यावर में एक कार से टक्कर के बाद इनोवा कार लगभग 8 बार पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना ब्यावर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के समीप हुई। इनोवा कार सवार सभी लोग नवरात्र पर दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण इनोवा कार पलटी खा गई। जिसके चलते इनोवा कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार चालक की लापरवाही के कारण हादसा

बताया जा रहा है कि सभी इनोवा सवार एक ही परिवार के थे। ये लोग नवरात्र के पहले दिन नाडोल स्थित माता के दर्शन करने जा रहे थे। परिवार के हीरा नगर निवासी राजेंद्र कुमावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि रविवार सुबह वे अपने परिवार के साथ ब्यावर से इनोवा कार से निकले थे। वे परिवार समेत नाडोल स्थित माता रानी के दर्शन करने जा रहे थे। जब उनकी कार जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के पास से गुजर रही थी। उसी दौरान कार संख्या आरजे 14 सीजे 7627 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण इनोवा कार पलट गई।

कार चालक कार्यवाही की मांग

इस हादसे में कार सवार 40 वर्षीय पुखराज पुत्र किशन गोपाल, 35 वर्षीय पूजा देवी पत्नी पुखराज, मंजू देवी पत्नी किशन गोपाल, राजेद्र पुत्र महेंद्र कुमावत, कविता पत्नी राजेंद्र, मधुबाला पत्नी महेंद्र, कनिका पुत्री पुखराज, प्रज्वल पुत्र राजेंद्र, लक्ष्यमीत पुत्र पुखराज और यशमीत पुत्र पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से राजकीय अमृतकौर लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 5 साल के यशमीत पुत्र पुखराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुखराज, पूजा, मंजू देवी और मधुबाला का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके गंभीर हालत में उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। जहां पर पुखराज पुत्र किशन गोपाल तथा पूजा को भी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मंजू देवी और मधुबाला को अस्पातल में भर्ती कर लिया गया है और उनका उपचार शुरू कर दिया गया। वहीं राजकीय अमृतकौर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लक्षमीत, राजेंद्र कविता प्रज्वल और कनिका का इलाज चल रहा है। परिवार के राजेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लापरवाह कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited