Jaipur: दो करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने धरी घूसखोर एएसपी, 5 ठिकानों पर रेड
Jaipur ACB : दलाल के जरिए दो करोड़ की घूस मांगने के आरोप में जयपुर एसीबी ने अजमेर एसओजी में तैनात एएसपी दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया है। आरोप है कि आरोपी हरिद्वार में एक दवा कंपनी के मालिक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे लगातार रिश्वत के लिए परेशान कर रही थी। एसीबी ने आरोपी के राजस्थान में 5 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया है।
जयपुर एसीबी की गिरफ्त में अजमेर में तैनात एसओजी की घूसखोर एएसपी दिव्या मित्तल
- अजमेर एसओजी में तैनात है आरोपी एएसपी
- आरोप, दलाल के जरिए मांगी थी दो करोड़ की घूस
- एएसपी को अरेस्ट कर मामले में हो रही पूछताछ
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीती 4 जनवरी को पीड़ित उनके पास आया था। पीड़ित ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के हरिद्वार में उसकी एक दवा बनाने की कंपनी है। उससे दलाल के जरिए 2 करोड़ की घूस मांगी गई थी। इसके बाद एसीबी की ओर से एक इकाई का गठन कर शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
आरोपी एएसपी ने कहा था दलाल का फोन आएगाएसीबी के एएसपी बजरंग सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता ने एसीबी को जानकारी दी कि एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल ने उससे कहा था कि तुम्हारे पास दलाल का फोन आएगा। इसके बाद पीड़ित के पास दलाल का फोन आया। उसे उदयपुर बुलाया गया, जहां आरोपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस में दलाल ने डरा-धमका कर दो करोड़ रुपए की घूस मांगी गई। एसीबी के मुताबिक दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन उसे कार्रवाई की भनक लगने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके बाद सोमवार को कोर्ट से वारंट अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर व जयपुर में 5 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया।
50 लाख के लिए बनी सहमतिएडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक वे 12 जनवरी को ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए जयपुर से रवाना हुए। इस दौरान शिकायतकर्ता आरोपी एएसपी के पास पहुंचा, दोनों के बीच 50 लाख रुपए की घूस देने की सहमति बनी। जिसमें 25 लाख रुपए पहले और 25 लाख बाद में देने की बात तय हुई। हालांकि आरोपी दलाल ने उस दौरान पैसा नहीं लिया। इस पर डिप्टी एसपी मांगीलाल को मामले की जांच दी गई। मांगीलाल ने कोर्ट से इस संबंध में सर्च करने की परमिशन मांगी। अब महिला एडिशनल एसपी को अरेस्ट कर उससे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पटपड़गंज सीट पर इस बार 3 युवाओं के बीच टक्कर, पिछली बार मुश्किल से जीते थे सिसोदिया
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें
ग्रेटर नोएडा में देर रात मुठभेड़, गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार; अवैध हथियार बरामद
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में अनियंत्रित कार वलीपुरा नहर में गिरी, दो लोग लापता, तलाश में जुटी पुलिस और NDRF
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited