Jaipur: दो करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने धरी घूसखोर एएसपी, 5 ठिकानों पर रेड

Jaipur ACB : दलाल के जरिए दो करोड़ की घूस मांगने के आरोप में जयपुर एसीबी ने अजमेर एसओजी में तैनात एएसपी दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया है। आरोप है कि आरोपी हरिद्वार में एक दवा कंपनी के मालिक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे लगातार रिश्वत के लिए परेशान कर रही थी। एसीबी ने आरोपी के राजस्थान में 5 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया है।

जयपुर एसीबी की गिरफ्त में अजमेर में तैनात एसओजी की घूसखोर एएसपी दिव्या मित्तल

मुख्य बातें
  • अजमेर एसओजी में तैनात है आरोपी एएसपी
  • आरोप, दलाल के जरिए मांगी थी दो करोड़ की घूस
  • एएसपी को अरेस्ट कर मामले में हो रही पूछताछ

Jaipur ACB : जयपुर एसीबी की टीम ने दो करोड़ रुपए की घूस मांगने के आरोप में अजमेर एसओजी में तैनात एएसपी दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया है। इससे पहले आरोपी एएसपी के घर की तलाशी ली गई। बता दें कि पूरे मामले को लेकर एसीबी की ओर से आरोपी एएसपी के पांच ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में गत दिनों एक मामाला दर्ज हुआ था। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्दाेष होते हुए भी उसका नाम हटाने के बदले में एएसपी ने दो करोड़ की घूस मांगी थी। इसे लेकर शिकायतकर्ता को आए दिन परेशान किया जा रहा था।

एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीती 4 जनवरी को पीड़ित उनके पास आया था। पीड़ित ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के हरिद्वार में उसकी एक दवा बनाने की कंपनी है। उससे दलाल के जरिए 2 करोड़ की घूस मांगी गई थी। इसके बाद एसीबी की ओर से एक इकाई का गठन कर शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

आरोपी एएसपी ने कहा था दलाल का फोन आएगाएसीबी के एएसपी बजरंग सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता ने एसीबी को जानकारी दी कि एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल ने उससे कहा था कि तुम्हारे पास दलाल का फोन आएगा। इसके बाद पीड़ित के पास दलाल का फोन आया। उसे उदयपुर बुलाया गया, जहां आरोपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस में दलाल ने डरा-धमका कर दो करोड़ रुपए की घूस मांगी गई। एसीबी के मुताबिक दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन उसे कार्रवाई की भनक लगने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके बाद सोमवार को कोर्ट से वारंट अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर व जयपुर में 5 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया।

End Of Feed