Jaipur-Bandikui Expressway का काम लगभग पूरा, सिर्फ तीन घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली में इंडिया गेट से जयपुर के हवा महल!

दिल्ली और जयपुर की बीच दूरियां सिमट रही हैं। दूरियां, धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल रही हैं। Jaipur-Bandikui expressway का काम भी 80 फीसद पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली और जयपुर के बीच सिर्फ 3 घंटे की दूरी रह जाएगी। वंदे भारत ट्रेन से भी जल्दी आप अपनी गाड़ी से जयपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे।

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

देश की राजधानी दिल्ली से राजाओं की धरती राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर पहुंचना अब और भी आसान होने जा रहा है। दिल्ली से जयपुर के बीच अभी जो 5-6 घंटे का समय लगता है, उसे कुछ ही समय बाद आप सिर्फ 3 घंटे में पूरा कर लेंगे। जी हां ऐसा संभव है, क्योंकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवेस (Jaipur-Bandikui expressway) प्रोजेक्ट लगभग तैयार हो गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और जयपुर और भी करीब आ जाएंगे। चलिए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ -

वंदे भारत से पहले पहुंचेंगे दिल्ली से जयपुरJaipur-Bandikui expressway का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके पूरा होने से दिल्ली और जयपुर के बीच सफर में लगने वाले समय की बचत होगी। दरअसल यह एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का एक लिंक एक्सप्रेसवे (Jaipur Link Expressway) है। Jaipur-Bandikui expressway का काम पूरा हो जाने और इसके जनता के लिए खुल जाने के बाद आप वंदे भारत से भी पहले दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएंगे। जी हां, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और फिर Jaipur-Bandikui expressway का इस्तेमाल करके आप सिर्फ 3 घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे, जबकि वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली से जयपुर पहुंचने में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

80 फीसद काम पूराDelhi-Mumbai expressway से जुड़ने वाले 67 किलोमीटर लंबे Jaipur-Bandikui expressway का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। इस लिंक एक्सप्रेसवे को 4 लेन बनाया जा रहा है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में रुकावट बन रहे 250 दुकानों, घरों और अन्य संरचनाओं को सफलतापूर्वक रास्ते से हटा दिया गया है और सभी प्रभावित लोगों को कुल 14 करोड़, 54 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जा चुका है।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और जयपुर के बीच सफर में लगने वाले कई घंटों का सफर इस एक्सप्रेसवे के बनने से सिमटकर 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ दौसा में एक क्लोवर लीफ से जुड़ा यह एक्सप्रेसवे जयपुर के दक्षिणी रिंग रोड (Southern Ring Road) और आगरा-जयपुर हाईवे (Jaipur-Agra Highway) के साथ जुड़कर कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा और यात्रियों को सहूलियत होगी।

End Of Feed