VIDEO: जयपुर में रूह कंपा देने वाला अग्निकांड, अबतक 11 की मौत; 40 से अधिक गाड़ियां हुईं राख
Bhankrota Fire Accident: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर के पास भांकरोटा में एक ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि झुलसे हुए 14 अन्य लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
भांकरोटा अग्निकांड
Bhankrota Fire Accident: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर के पास भांकरोटा में एक ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत की वजह से भीषण आग लग गई जिसने 40 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि झुलसे हुए 14 अन्य लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
भांकरोटा अग्निकांड मामले को लेकर सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल प्रशासन ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक मेडिकल बुलेटिन जारी किया। अस्पताल के उपअधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि अबतक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई शवों की पहचान नहीं हो पा रही है।
बकौल प्रदीप शर्मा, झुलसे हुए 14 लोगों की हालत बेहद नाजुक है और 28 लोगों का उपचार हो रहा है। बता दें कि भांकरोटा अग्निकांड में 40 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
मुआवजे का ऐलान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
वहीं, मुख्यमंत्री ने भांकरोटा अग्निकांड की जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच करवाई जाएगी और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited