जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिरी; रेस्क्यू में मिली सिर्फ ये चीज
Jaipur Building Collapse News: जयपुर के जवाहर नगर इलाके में मामा होटल के बाद निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से यहां 4 से 5 लोगों के मलबे में दबने की सूचना थी, लेकिन रेस्क्यू में सिर्फ एक स्कूटी ही मिली है।
जयपुर में निर्माणाधीर इमारत गिरी।
Jaipur Building Collapse News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जवाहर नगर इलाके में मामा होटल के बाद निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई थी। इमारत गिरने से यहां 4 से 5 लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली थी। इसके अलावा इमारत के पास खड़े कई वाहन भी दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची थी। राहत बचाव कार्य के दौरान टीम को महज एक स्कूटी दबी मिली, किसी शख्स के दबे होने की सूचना गलत साबित हुई।
जवाहर नगर में यह घटना करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इमारत निर्माणाधीन थी और गुरुवार को इस इमारत क दीवार में दरार आ गई थी, जिस कारण यह पूरी बिल्डिंग गिर गई। वहीं, हादसे के समय इमारत के अंदर कितने लोग से इसका पता लगाया जा रहा था। सुबह चार बजे तक चले बचाव व राहत कार्य में सिर्फ एक स्कूटी ही मिली।
कई अधिकारी मौके पर
घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हेरिटेज निगम के अधिकारी, आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा, एक्सईएन सुबोध कुमार, सतर्कता उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। SDRF ने रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।एक बाइक और एक्टिवा मलबे में दबी मिली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited