जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिरी; रेस्क्यू में मिली सिर्फ ये चीज

Jaipur Building Collapse News: जयपुर के जवाहर नगर इलाके में मामा होटल के बाद निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से यहां 4 से 5 लोगों के मलबे में दबने की सूचना थी, लेकिन रेस्क्यू में सिर्फ एक स्कूटी ही मिली है।

जयपुर में निर्माणाधीर इमारत गिरी।

Jaipur Building Collapse News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जवाहर नगर इलाके में मामा होटल के बाद निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई थी। इमारत गिरने से यहां 4 से 5 लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली थी। इसके अलावा इमारत के पास खड़े कई वाहन भी दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची थी। राहत बचाव कार्य के दौरान टीम को महज एक स्कूटी दबी मिली, किसी शख्स के दबे होने की सूचना गलत साबित हुई।
जवाहर नगर में यह घटना करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इमारत निर्माणाधीन थी और गुरुवार को इस इमारत क दीवार में दरार आ गई थी, जिस कारण यह पूरी बिल्डिंग गिर गई। वहीं, हादसे के समय इमारत के अंदर कितने लोग से इसका पता लगाया जा रहा था। सुबह चार बजे तक चले बचाव व राहत कार्य में सिर्फ एक स्कूटी ही मिली।

कई अधिकारी मौके पर

घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हेरिटेज निगम के अधिकारी, आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा, एक्सईएन सुबोध कुमार, सतर्कता उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। SDRF ने रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।एक बाइक और एक्टिवा मलबे में दबी मिली हैं।
End Of Feed