Jaipur News: गोदाम में छापेमारी के बाद 10 हजार लीटर नकली घी बरामद, फेमस ब्रांड के नाम पर हो रही थी पैकिंग
राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जयपुर से 10,465 लीटर नकली घी जब्त किया। गोदाम में छापेमारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। आरोपी नामी ब्रांड से मिलती-जुलती पैकिंग में नकली घी बेच रहा था। गोदाम संचालक को अरेस्ट कर लिया गया है।
जयपुर से नकली घी बरामद (सांकेतिक फोटो)
नामी ब्रांड के मिलते-जुलती पैकिंग नकली घी
अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने एक बयान में बताया कि नामी ब्रांड की पैकिंग में नकली देसी घी पैकिंग किए जाने की सूचना मिलने पर वीकेआई स्थित श्री श्याम सेल्स कॉरपोरेशन के गोदाम पर छापा मारा गया। गोदाम में नामी ब्रांड से मिलती-जुलती डिजाइन में नकली- मिलावटी घी की पैकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मौके से टीम ने पैकिंग किया हुआ कुल 10,465 लीटर नकली घी बरामद किया। बयान के मुताबिक गोदाम का संचालन श्रवण सिंह शेखावत चला रहा है। आरोपी नामी ब्रांड के मिलते-जुलती पैकिंग में नकली घी की आपूर्ति कर रहा था।
नामी ब्रांड के प्रतिनिधियों ने दी तहरीर
पुलिस के मुताबिक नामी ब्रांड के प्रतिनिधियों ने मौके पर जब्त घी को नकली बताया और उनकी तहरीर पर विश्वकर्मा थाना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), कॉपीराइट एक्ट एवं ट्रेडमार्क अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। बयान के मुताबिक आरोपी को 2007 में भी नकली घी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे 20 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। उसने 2022 में गोदाम किराए पर लिया था और जयपुर के व्यापारियों से घटिया किस्म का घी लेकर नामी ब्रांड के पैकेट एवं टीन में पैकिंग कर मोटा मुनाफा कमा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited