Jaipur Crime: करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी कंपनी का सरगना गिरफ्तार, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

Jaipur Police Action: जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कंपनी के ठग को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य चार साथियों की पुलिस को तलाश है। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन देकर आरोपी करोड़ों की ठगी कर चुका है।

जयपुर में करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी कंपनी का सरगना गिरफ्तार।

Jaipur News: जयपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरमाड़ा थाना की पुलिस ने एक स्कूटर कंपनी का फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली एक फर्जी कंपनी के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपित फर्जी स्कूटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप देने के नाम पर कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई ठगी के मामलों के बारे में सख्ती से जानकारी जुटा रही है। पुलिस को कई मामलों के खुलासे की उम्मीद है। सरगना से मिली जानकारी के आधार पर ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

फर्जी विज्ञापन देकर करते था ठगी

End Of Feed