Jaipur News: जयपुर के सौंदर्य पर लगा चोरों का ग्रहण, एक ही रात में 6 मूर्तियां चोरी

Jaipur Crime News: रामबाग चौराहे पर लगाई गई गणगौर सवारी की मूर्तियों में से अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोर चुरा ले गए। जिम्मेदार सुरक्षा एजेंसी ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि, गत 23 अक्टूबर को चोरी की गई इन अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।

जयपुर के रामबाग सर्किल पर लगी गणगौर सवारी के आगे अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चोर गणगौर सवारी की मूर्तियों में से अष्टधातु की 6 मूर्तियां चुरा ले गए
  • मूर्तियों में 2 दरबान, हाथी व 2 नृतक सहित 2 ढोल बजाने वाली शामिल हैं
  • घटना के समय सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी सो रहे थे

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने की मंशा के चलते शहर के सर्किल और चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां अब चोरों के निशाने पर हैं। हाल ही में रामबाग चौराहे पर लगाई गई गणगौर सवारी की मूर्तियों में से अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोर चुरा ले गए। इसको लेकर जिम्मेदार सुरक्षा एजेंसी ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि, गत 23 अक्टूबर को चोरी गई इन अष्ट धातु की मूर्तियों की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय मूर्तियां की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह और रतन लाल मीणा सो रहे थे। इस बीच भोर में सुबह करीब 5 बजे चोर आए और महज पांच मिनट में 6 मूर्तियां चुराकर ले गए। गौरव सेनानी वेलफेयर को-ऑपरेटिव के सचिव महिपाल सिंह के मुताबिक, मूर्तियां चोर चुराकर ले गए हैं, मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के नींद में होने के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हुए।

संबंधित खबरें

रामबाग सर्किल से ये मूर्तियां चोरकर ले उड़ेजेडीए जोन 1 के एक्सईएन रामपाल सिंह के मुताबिक, जेडीए की ओर से करीब 15 वर्ष पूर्व रामबाग सर्किल का सौंदर्यीकरण करने के चलते लाखों खर्च कर गणगौर सवारी की 20 मूर्तियां लगाई थीं। 23 अक्टूबर की भोर में 4 बदमाश गाड़ी लेकर पहुंचे और मूर्तियों को उखाड़कर ले गए। एक्सईएन के मुताबिक, चोरी की गई मूर्तियों में गणगौर के आगे लगे 2 दरबान, हाथी व 2 नृतक सहित 2 ढोल बजाने वाली शामिल हैं। इससे पहले भी वर्ष 2012 में इसी चौराहे से सिपाही की मूर्ति व वर्ष 2014 में एक मूर्ति चोरी हो चुकी है। एक्सईएन के मुताबिक, रामबाग सर्किल पर लगी इन मूर्तियों के रखरखाव व सुरक्षा के लिए जेडीए की ओर से हर माह करीब 42 हजार रुपए खर्च किए जाते हैं, जो कि वर्ष भर में करीब 5 लाख होते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed