Jaipur Crime: बदमाशों ने एटीएस कांस्टेबल को किया किडनैप, मारपीट कर लूटा, मामला दर्ज

Jaipur Police: जयपुर में एक एटीएस कांस्टेबल से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ई-रिक्शा से चाकू दिखाकर शख्स को किडनैप कर लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर कांस्टेबल को मारा पीटा और उसको लूट लिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जयपुर में एटीएस कांस्टेबल का अपहरण करने के बाद लूट

मुख्य बातें
  • ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने किडनैप कर लूटा
  • पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
  • जयपुर के आदर्श नगर थाने का मामला

Jaipur News: राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में एटीएस के एक कांस्टेबल से लूट का मामला प्रकाश में आया है। कांस्टेबल को चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसे बदमाशों ने एक सुनसान स्थान पर ले जाकर लूट लिया। लूट की वारदात को लेकर कांस्टेबल सुनील कुमार जाट ने शुक्रवार को मामला दर्ज करवा दिया है। आदर्श नगर थाना पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें

बता दें कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि परिवादी सीकर का निवासी है, जो वर्तमान में घाटगेट स्थित एटीएस मुख्यालय में तैनात है। परिवादी ने शिकायत में जानकारी दी कि वह 24 नवंबर की रात तकरीबन 11:30 बजे गुरद्वारा मोड़ से पिंक स्क्वायर मॉल के पास स्थित अपने किराए के कमरे पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था। तभी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से एक ई-रिक्शा आता दिखाई दिया। ई-रिक्शा में चालक सहित तीन लोग बैठे हुए थे। परिवादी ने हाथ से इशारा कर ई-रिक्शा को वहीं रुकवाया और उसमें बैठ चालक को पिंक स्क्वायर मॉल के सामने छोड़ने के लिए कहा था।

संबंधित खबरें

चेहरे पर कपड़ा बांध ले गए अपने साथपरिवादी ने अपनी शिकायत में बताया है कि जैसे ही पिंक स्क्वायर मॉल आया तो चालक ने ई-रिक्शा को रोकने की बजाय उसकी रफ्तार को बढ़ा दिया। जिस पर परिवादी ने उसे ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा। तभी पीछे बैठे दो बदमाशों ने परिवादी पर चाकू तान दिया और चुपचाप बैठे रहने के लिए उससे कहा। इसके बाद परिवादी से मारपीट कर उसके चेहरे पर एक बड़ा कपड़ा बांध दिया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया। जहां पर पहले से ही तीन बदमाश मौजूद थे। उसके बाद फिर सभी 6 बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट की और सामान भी लूट लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed