Jaipur Crime : जयपुर में युवक की ऐसी निर्मम हत्या, कि शव देख कांप गई सबकी रूह
Jaipur Police: जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। एक निर्माणाधीन मकान में युवक की लाश मिली है। मजदूरों ने शव को देखा था। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।
जयपुर में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या
- जयपुर के सदर थाना इलाके का मामला
- निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में मिला युवक का शव
- पत्थर काटने वाले कटर से रेता गया गला
Jaipur News: जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में युवक की लाश (Murder) मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूरों ने मकान मालिक को इस प्रकरण की सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन करके मकान में लाश पड़ी होने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
मारपीट का अंदेशामिली जानकारी के अनुसार डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के अनुसार शांति नगर में एक निर्माणाधीन मकान में युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पत्थर काटने वाले कटर से गला रेतकर युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को घटनास्थल पर मारपीट के किसी भी तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में किसी जानकार द्वारा ही युवक की निर्मम तरीके से हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मौके पर मिले पैरों के निशानजानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल पर दो से तीन लोगों के पैरों के निशान भी पुलिस को मिले हैं। ऐसे में जघन्य हत्या की इस पूरी वारदात में दो-तीन लोगों के शामिल होने की पुलिस आशंका जता रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया है कि उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवमिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त होने के बाद हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी आसान हो सकेगा। वहीं, हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद ही आसपास रहने वाले लोगों की भारी भीड़ निर्माणाधीन मकान के बाहर जमा होने लगी। पुलिस ने सभी को समझाने के बाद वहां से वापस भेजा। पुलिस की ओर कहा जा रहा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल से मिले कुछ साक्ष्य के आधार पर अग्रिम जांच की तैयारी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited