Jaipur Crime : जयपुर में युवक की ऐसी निर्मम हत्या, कि शव देख कांप गई सबकी रूह

Jaipur Police: जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। एक निर्माणाधीन मकान में युवक की लाश मिली है। मजदूरों ने शव को देखा था। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।

जयपुर में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

मुख्य बातें
  • जयपुर के सदर थाना इलाके का मामला
  • निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में मिला युवक का शव
  • पत्थर काटने वाले कटर से रेता गया गला

Jaipur News: जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में युवक की लाश (Murder) मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूरों ने मकान मालिक को इस प्रकरण की सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन करके मकान में लाश पड़ी होने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

संबंधित खबरें

मारपीट का अंदेशामिली जानकारी के अनुसार डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के अनुसार शांति नगर में एक निर्माणाधीन मकान में युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पत्थर काटने वाले कटर से गला रेतकर युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को घटनास्थल पर मारपीट के किसी भी तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में किसी जानकार द्वारा ही युवक की निर्मम तरीके से हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है।

संबंधित खबरें

मौके पर मिले पैरों के निशानजानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल पर दो से तीन लोगों के पैरों के निशान भी पुलिस को मिले हैं। ऐसे में जघन्य हत्या की इस पूरी वारदात में दो-तीन लोगों के शामिल होने की पुलिस आशंका जता रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया है कि उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed