जयपुर में गड्ढे में भरा था पानी, डूबने से युवक की मौत

Jaipur Police: जयपुर में प्रशासन की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। एलिवेटेड रोड का पिलर बनाने के लिए खोदकर छोड़े गए गड्ढे में पानी भर गया था। वहां से गुजर रहे एक युवक की उस गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। युवक झोटवाड़ा इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल से 200 मीटर दूरी पर स्थित एक शुगर मिल में काम किया करता था।

जयपुर में युवक डूबा

मुख्य बातें
  • जयपुर के झोटवाड़ा इलाके की घटना
  • बारिश की वजह से भर गया था गड्ढे में पानी
  • प्राधिकरण की ओर से खोदकर छोड़ा गया था गड्ढा

Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। सड़क पर 15 फीट का गड्ढा खोदकर छोड़ा गया था। यह गड्‌ढा एलिवेटिड रोड का पिलर डालने के लिए प्राधिकरण की ओर से खोदा गया है। सड़क से गुजर रहे एक युवक का पैर फिसल गया और उसकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। रविवार दोपहर युवक का शव गड्ढे से बरामद किया गया। यह प्रकरण जयपुर के झोटवाड़ा इलाके का बताया जा रहा है।

संबंधित खबरें

एसीपी (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया है कि गड्ढे में गिरकर मदन दास (40) पुत्र जगन्नाथ की जान चली गई है। वह जमुनापुरी के पास मुरलीपुरा का निवासी था। वह झोटवाड़ा इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल से 200 मीटर दूरी पर स्थित एक शुगर मिल में काम किया करता था। शनिवार रात को फैक्ट्री से छुट्टी होने पर रोज की तरह वह पैदल-पैदल घर की ओर जा रहा था। ट्राइटन मॉल के पास से निकलते समय उसका पैर नीचे की ओर फिसल गया। वह रोड किनारे एलिवेटिड रोड के पिलर के लिए खोदे गए करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। यह गड्ढा लगभग 20 फीट चौड़ा और 30 फीट तक लंबा है। गड्ढे के बाहर किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा है। उसी में डूबकर मदन नाम के युवक की मौत हो गई।

संबंधित खबरें

मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर चला पता

संबंधित खबरें
End Of Feed