बढ़ेंगे सरस दूध के दाम! जयपुर डेयरी अध्यक्ष ने दिए संकेत, 1-2 रुपये का हो सकता है इजाफा
सरस डेयरी की ओर से सोमवार को छह मिल्क प्रोडेक्ट लॉन्च किए गए हैं। इस दौरान जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सरस दूध के दामों में 1-2 रुपये का इजाफा हो सकता है।
सरस दूध (फोटो साभार - ट्विटर)
Jaipur Saras Dairy: सरस दूध के दामों में एक से दो रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने दूध के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दूध का दाम बढ़ाना जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम कीमत को इतना नहीं बढ़ाएंगे कि कस्टमर्स पर इसका बोझ पड़े। सरस डेयरी की ओर से सोमवार को छह दूध के प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। इसके लॉन्चिंग प्रोग्राम के दौरान ही अध्यक्ष ने इस बारे में संकेत दिए।
ये भी पढ़ें - Maharashtra News: महाराष्ट्र में दूषित पानी का कहर, 93 लोग हुए बीमार
वर्तमान में कितनी है कीमत
जयपुर डेयरी में जनवरी 2023 में आखिरी बार दाम को बढ़ाया गया था। इसके बाद मार्च में जब कीमतों में इजाफा हुआ था, तब राजनैतिक विरोध के चलते इसे वापस लेना पड़ा था। वर्तमान में जयपुर डेयरी में सरस टोंड (नीला) की कीमत 50 रुपए प्रति लीटर है। वहीं स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर दाम में बिक रहा है। जयपुर डेयरी की ओर से दाम बढ़ाए जाने पर इन सभी प्रोडक्ट का प्राइज में 2 रुपए तक बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें - रामेश्वरम तक तैयार हो रहा आधुनिक 'रामसेतु', छुक-छुक ट्रेन से होगा सुहाना सफर
इन छह मिल्क प्रोडेक्ट को किया गया लॉन्च
सरस डेयरी की ओर से सोमवार को स्ट्रॉबरी आइसक्रीम कप 90 मिली (15 रुपए), वनीला शुगर फ्री आइसक्रीम कप 90 मिली (25 रुपए) और अमेरिकन नट्स आइसक्रीम कप 90 मिली (25 रुपए), गाय का दूध (56 रुपए/लीटर) और तड़का छाछ 250 मिली (15 रुपए), पुदीना छाछ 250 मिली (15 रुपए) को लॉन्च किया गया। इस दौरान जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने कहा हम किसानों से 8 रुपये फैट के हिसाब से दूध खरीद रहे हैं, जबकि दूसरी कंपनी 8.5 रुपये के हिसाब से खरीद रही हैं। मेरा मानना है कि हमें किसानों से दूध 12 रुपये फैट के हिसाब से खरीदना चाहिए। दाम में इजाफा होने से इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। इसका सरकार पर भी बोझ नहीं पड़ेगा और डेयरी भी अच्छे से चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा तब तक नहीं कर सकते है जब तक सरकार हमें स्वतंत्र नहीं करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अपडेट: एक महीने में तय हो जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए हटेगा बिजलीघर
IIT बंबई का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग के झांसे में आकर 7 लाख रुपये गंवाए
Gold Price Today in Mumbai, 27 Nov-24: मुंबई में आज चमक रही चांदी, सोना भी हुआ महंगा
मुजफ्फरनगर में अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited