बढ़ेंगे सरस दूध के दाम! जयपुर डेयरी अध्यक्ष ने दिए संकेत, 1-2 रुपये का हो सकता है इजाफा

सरस डेयरी की ओर से सोमवार को छह मिल्क प्रोडेक्ट लॉन्च किए गए हैं। इस दौरान जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सरस दूध के दामों में 1-2 रुपये का इजाफा हो सकता है।

सरस दूध (फोटो साभार - ट्विटर)

Jaipur Saras Dairy: सरस दूध के दामों में एक से दो रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने दूध के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दूध का दाम बढ़ाना जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम कीमत को इतना नहीं बढ़ाएंगे कि कस्टमर्स पर इसका बोझ पड़े। सरस डेयरी की ओर से सोमवार को छह दूध के प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। इसके लॉन्चिंग प्रोग्राम के दौरान ही अध्यक्ष ने इस बारे में संकेत दिए।

वर्तमान में कितनी है कीमत

जयपुर डेयरी में जनवरी 2023 में आखिरी बार दाम को बढ़ाया गया था। इसके बाद मार्च में जब कीमतों में इजाफा हुआ था, तब राजनैतिक विरोध के चलते इसे वापस लेना पड़ा था। वर्तमान में जयपुर डेयरी में सरस टोंड (नीला) की कीमत 50 रुपए प्रति लीटर है। वहीं स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर दाम में बिक रहा है। जयपुर डेयरी की ओर से दाम बढ़ाए जाने पर इन सभी प्रोडक्ट का प्राइज में 2 रुपए तक बढ़ सकता है।

इन छह मिल्क प्रोडेक्ट को किया गया लॉन्च

सरस डेयरी की ओर से सोमवार को स्ट्रॉबरी आइसक्रीम कप 90 मिली (15 रुपए), वनीला शुगर फ्री आइसक्रीम कप 90 मिली (25 रुपए) और अमेरिकन नट्स आइसक्रीम कप 90 मिली (25 रुपए), गाय का दूध (56 रुपए/लीटर) और तड़का छाछ 250 मिली (15 रुपए), पुदीना छाछ 250 मिली (15 रुपए) को लॉन्च किया गया। इस दौरान जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया ने कहा हम किसानों से 8 रुपये फैट के हिसाब से दूध खरीद रहे हैं, जबकि दूसरी कंपनी 8.5 रुपये के हिसाब से खरीद रही हैं। मेरा मानना है कि हमें किसानों से दूध 12 रुपये फैट के हिसाब से खरीदना चाहिए। दाम में इजाफा होने से इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। इसका सरकार पर भी बोझ नहीं पड़ेगा और डेयरी भी अच्छे से चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा तब तक नहीं कर सकते है जब तक सरकार हमें स्वतंत्र नहीं करेगी।

End Of Feed