Jaipur: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश अरेस्ट, ऐसे आए पकड़ में

Jaipur: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार और 7 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। बदमाशों ने सांगानेर इलाके के बीलवा निवासी पीड़ित को युवती के नाम से फेक आईडी बनाकर अपने जाल में फंसाया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस ने खंगाले। फुटेज में बदमाशों के चेहरे उजागर हुए तो पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।

जयपुर में लूट के चार आरोपी चढे़ पुलिस के हत्थे (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर युवतियों की फेक आईडी के जरिए फंसाते थे लोगों को
  • पुलिस ने 3 आरोपियों सहित एक बाल अपचारी को किया निरूद्ध
  • लूटी गई कार व 90 हजार नगद किए बरामद


Jaipur: राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार और 7 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने सांगानेर इलाके के बीलवा निवासी पीड़ित को युवती के नाम से फेक आईडी बनाकर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को जवाहर सर्किल स्थित एक कैफे में बुलाया।

संबंधित खबरें

इसके बाद आरोपियों ने कार सवार पीड़ित को जबरन बंधक बना एक सुनसान स्थान पर ले गए। इसके बाद जबरन उसके अकाउंट से 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए व उसकी कार लूट फरार हो गए। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक, अपने साथ हुई लूट की घटना के बाद पीड़ित ने 21 जनवरी को पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस के द्वारा जवाहर सर्किल थाने मे बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी रही। इस बीच बदमाशों की लोकेशन शहर के आसपास मिली। इसके बाद टीम ने ऑपरेशन शुरू कर चारों बदमाशों को दबोच लिया।

संबंधित खबरें

कांस्टेबल की सूझबूझ से धराए बदमाशजवाहर सर्किल एसएचओ सुरेन्द्र कुमार के मुताबिक, थाने के कांस्टेबल हरिओम ने मामला दर्ज होने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में बदमाशों के चेहरे उजागर हुए तो पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने में आसानी हुई। एसएचओ के मुताबिक, पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ हो गई। सीआई के मुताबिक, मामले में रामनगरिया थाना इलाके के अनिकेत, भूपेन्द्र और शिप्रापथ इलाके के विशाल कुमार को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार व लूटे गए 7 लाख रुपए में से 90 हजार रुपए बरामद कर लिए। अब पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed