Jaipur Firing Case: जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा! क्लब पर गोलियां बरसाने वाले 3 शूटर आगरा में अरेस्ट, इतने मिले हथियार

Jaipur: जवाहर सर्किल इलाके में गोलियां बरसाकर दहशत फैलाने वाले 3 शूटरों को यूपी की आगरा पुलिस ने अरेस्ट किया है। बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद में इनके एक दोस्त के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों को यूपी से जयपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। बचाव में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गाली लगने से वे घायल हो गए।

Jaipur News

जयपुर में फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को आगरा पुलिस ने किया अरेस्ट (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 3 शूटरों को आगरा पुलिस ने जैतपुर के पास हाईवे से किया अरेस्ट
  • शूटरों की निशानदेही पर दोस्त के पास भारी मात्रा में हथियार मिले
  • बदमाशों ने जयपुर लाते वक्त हथियार छीन पुलिस पर गोलियां बरसाई

Jaipur: राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में गोलियां बरसाकर दहशत फैलाने वाले 3 शूटरों को यूपी की आगरा पुलिस ने जैतपुर के पास हाईवे से अरेस्ट किया है। बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद में इनके एक दोस्त के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए हैं।

वहीं इनके दोस्त को भी धर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों से हुई पूछताछ में इन्होंने आगरा पुलिस को बताया कि, वह बीकानेर से जयपुर पहुंचे और वहां पर एक क्लब पर फायरिंग कर आगरा पहुंचे हैं। जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम और जवाहर सर्किल पुलिस बदमाशों को लेकर सोमवार देर रात्रि को जयपुर लाई। गिरफ्तार बदमाशों में बीकानेर का जय प्रकाश जबकि 2 अन्य बदमाश नाबालिक हैं।

दोस्त के पास छिपा दिए हथियारआगरा पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि, इनके हथियार नहटोली में उनके दोस्त भूपेंद्र के पास हैं। पुलिस भूपेंद्र को दबोचने गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। बाद में पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद भूपेंद्र को भी धर लिया। पुलिस को बदमाश के पास से 3 पिस्टल 6 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस मिले। आगरा पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियार व कारतूस जयपुर फायरिंग में काम में लिए गए निकले।

बदमाशों ने जयपुर पुलिस पर हमला कियाजयपुर में फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर देर रात जयपुर पहुंची। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा के मुताबिक, बदमाशों को यूपी से जयपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। बचाव में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। तीनों बदमाशों को एसएमएस अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रामा सेंटर के बाहर र्थी लेयर अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला कि 2 बदमाशों की उम्र 16 साल है, जबकि बदमाश जयप्रकाश की उम्र 20 साल है पुलिस के मुताबिक, अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को प्राॅडक्शन वारंट पर पुलिस जयपुर लाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited