Jaipur: अच्छी खबर! अब जयपुर एयरपोर्ट पर होंगी इलेक्ट्रिक कारें चार्ज, एप के जरिए बुक करवा सकते हैं स्लॉट, इतने चुकाने होंगे दाम

Jaipur: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए गुरुवार से जयपुर एयरपोर्ट पर नया स्टेशन शुरू किया गया है। फिलहाल 24 घंटे में 50 व्हीकल्स को चार्ज करने की क्षमता के दो चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। यहां पर भीड़ नहीं हो इसके लिए टाइम स्लॉट से चार्जिंग का समय बुक करवाने की सुविधा भी दी जाएगी। ये चार्जिंग स्टेशन अन्य चार्जिंग स्टेशनों से 3 से 4 रुपए सस्ता होगा। फिलहाल दूसरे चार्जिंग स्टेशन पर 21 से 22 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होते हैं, जबकि यहां महज 17 रुपए ही प्रति यूनिट वसूले जाएंगे।

अब जयपुर एयरपोर्ट पर होंगी इलेक्ट्रिक कारें चार्ज (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जयपुर एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का नया चार्जिंग स्टेशन आरंभ
  • इवी वाहन धारकों को एप के जरिए स्लॉट बुकिंग की मिलेगी सुविधा
  • अन्य चार्जिंग स्टेशनों से यूनिट चार्ज कम लगेगा

Jaipur: जयपुर के लोगों के लिए ये एक अहम खबर अब है। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चलाने वालों को चार्जिंग की चिंता से निजात मिलेगी। राजधानी में इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए नया स्टेशन शुरू किया गया है। इसकी सबसे पहले शुरूआत गुरुवार से जयपुर एयरपोर्ट से की गई है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, जयपुर में अब तक चार्जिंग की ये सुविधा कार या व्हीकल के शोरूम पर ही थी। एयरपोर्ट पर फिलहाल 24 घंटे में 50 व्हीकल्स को चार्ज करने की क्षतमा के दो चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। यहां पर भीड़ नहीं हो इसके लिए टाइम स्लॉट से चार्जिंग का समय बुक करवाने की सुविधा भी दी जाएगी। जयपुर एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक, फास्ट इवी चार्जिंग स्टेशन टर्मिनल दो के एग्जिट गेट के पास शुरू किया गया है।

संबंधित खबरें

ये लगेगा यूनिट पर चार्जजयपुर एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक, चार्जिंग स्टेशन पर व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए 17 रुपए प्रति यूनिट की दर से पैसे चुकाने होंगे। चार्जिंग स्टेशन पर दो सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर इंस्टॉल किए गए हैं। जिनकी क्षमता 30 और 20 किलोवॉट है। इन गन चार्जर से किसी भी इवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) को चार्ज किया जा सकेगा।एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मुताबिक शीघ्र हीएयरपोर्ट के भीतर उपयोग में आने वाली इवी को चार्ज करने के लिए भी अलग से चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ये चार्जिंग स्टेशन अन्य चार्जिंग स्टेशनों से 3 से 4 रुपए सस्ता होगा। फिलहाल दूसरे चार्जिंग स्टेशन पर 21 से 22 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होते हैं, जबकि यहां महज 17 रुपए ही प्रति यूनिट वसूले जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed