Jaipur: अच्छी खबर! कोई भूखा ना सोए की तर्ज पर गांवों में खुलेंगी इंदिरा रसोई, राजधानी के इतने गांवों की मिलेगा फायदा, जानिए पूरी डिटेल
Jaipur: राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके के 84 गांवों में 92 स्थानों पर सबसे अधिक रसोई शुरू की जाएगी। वहीं प्रदेश के 33 जिलों के कुल 901 कस्बों व गांवों में 991 नई इंदिरा रसोई खोली जाएंगी। वर्तमान में राजस्थान के 213 से अधिक शहरों में इनका संचालन किया जा रहा है। यहां पर दाल, सब्जी, रोटी और आचार परोसा जाता है। एक रसोई में अधिकतम 100 लोगों के लंच व डिनर व्यवस्था रहती है।
जयपुर के कई गांवों में खुलेंगी इंदिरा रसोई (फाइल फोटो)
- जयपुर के गांवों में खुलेंगी इंदिरा रसोई
- 33 जिलों के 901 गांवों में 991 नई इंदिरा रसोई खुलेंगी
- वर्तमान में 213 शहरों में इंदिरा रसोई संचालित हो रही है
Jaipur: कोई भूखा न सोए की तर्ज पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना मुहिम की शुरुआत की थी। अब सरकार इस योजना का कद बढ़ाने के मूड में है। यही वजह है कि सरकार अरबन इलाकों के अलावा अब रूरल एरिया में भी इंदिरा रसोई की शुरुआत करने जा रही है। हालांकि इंदिरा रसोई का संचालन गांव या कस्बे की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
सीएम गहलोत की मंशा के मुताबिक स्वायत्त शासन विभाग ने फिलहाल कुछ गांवों और कस्बों में इंदिरा रसोई खोलने का प्रपोजल तैयार किया है। इंदिरा रसोई में आमजन को 8 रुपए में लंच और 8 रुपए में डिनर करवाया जाता है। जिसमें दाल, सब्जी, रोटी और आचार परोसा जाता है। एक रसोई में अधिकतम 100 लोगों के लंच व डिनर करने की व्यवस्था रहती है। वर्तमान में राजस्थान के 213 से अधिक शहरों में इनका संचालन किया जा रहा है।
जयपुर में सबसे अधिक खुलेंगी इंदिरा रसोईसरकार की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके के 84 गांवों में 92 स्थानों पर सबसे अधिक रसोई शुरू की जाएगी। वहीं प्रदेश के 33 जिलों के कुल 901 कस्बों व गांवों में 991 नई इंदिरा रसोई खोली जाएंगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक, 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे या गांव में 1 इंदिरा रसोई खोली जाएगी। इसी प्रकार 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे या गांव में 2 व 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बे में 3 नई रसोई खोली जाएगी। इसके लिए शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर के नाम आदेश जारी किए हैं।
सरकार देगी मुफ्त जगहइंदिरा रसोई के लिए शहरों के जैसे गांवों में भी सरकार संचालक को मुफ्त में जमीन प्रोवाइड करवाएगी। इसकी जिम्मेदारी पंचायत समिति के विकास अधिकारी के अलावा जिला परिषद के सीईओ को दी गई है। वहीं जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो निविदा के जरिए इंदिरा रसोई का संचालन करने वाली संस्था का चयन करेगी।
जानिए कहां कितनी नई इंदिरा रसोई खोली जाएंगीसरकार के ग्रामीण इलाके में इंदिरा रसोई खोलने की घोषणा के तहत सीकर जिले में 55, अजमेर में 32, भरतपुर 31, चूरू 32, उदयपुर 12, बांसवाड़ा 18, जोधपुर 54, अलवर 46, बारां 16, बाड़मेर 30, भीलवाड़ा 29, जालोर 60, बीकानेर 74, चित्तौड़गढ़ 18, दौसा 26, डूंगरपुर 17, झालावाड़ 11, झुंझुनूं 47, करौली 20, नागौर 69, पाली 52, सवाई माधोपुर 31, सिरोही 23, टोंक 19, राजसमंद 6, प्रतापगढ़ 4, बूंदी 5, धौलपुर 9, हनुमानगढ़ 38, गंगानगर में 5 व कोटा में 7 जगहों पर रसोई खोली जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited