Jaipur: अच्छी खबर ! जयपुर से 4 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी शुरू, ये है शेड्यूल

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस वर्ष का विंटर सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है। तीन नामी एयरलाइंस कंपनियों ने जयपुर हवाई अड्डे से 4 देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने का प्रपोजल दिया है। सर्दियों में फ्लाइट्स शुरू होने के बाद मलेशिया, कतर दोहा व यूएई के लिए राजधानी से सीधे उड़ानें मिलेंगी। जिसका फायदा राजधानी सहित प्रदेश के कई शहरों के लोगों को मिलेगा।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से विंटर सीजन का शेड्यूल जारी।

मुख्य बातें
  1. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से विंटर सीजन का शेड्यूल जारी
  2. तीन नामी एयरलाइंस कंपनियों ने जयपुर से 4 देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने का प्रपोजल दिया
  3. सर्दियों में फ्लाइट्स शुरू होने के बाद मलेशिया, कतर दोहा व यूएई के लिए सीधे उड़ानें मिलेंगी

Jaipur News: राजस्थान में आने वाले एक महीने बाद सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। यही वजह है कि, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस वर्ष का विंटर सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है। बता दें कि, इस बार तीन नामी एयरलाइंस कंपनियों ने जयपुर हवाई अड्डे से 4 देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने का प्रपोजल दिया है। सर्दियों में फ्लाइट्स शुरू होने के बाद मलेशिया, कतर दोहा व यूएई के लिए राजधानी से सीधे उड़ानें मिलेंगी। जिसका फायदा राजधानी सहित प्रदेश के कई शहरों के लोगों को मिलेगा।

संबंधित खबरें

अब राजधानी के लोगों को दिल्ली जाने से निजात मिलेगी। बता दें कि जयपुर से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ाने मिलेंगी। इसके अलावा खाड़ी देश कतर की राजधानी दोहा के लिए प्रतिदिन एक उड़ान। वहीं जयपुर से सीधी दुबई के लिए फ्लाइट मिलेगी। यूएई जाने वाले पैंसेजर्स को अब दोहा से फ्लाइट बदलने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। वहीं अब सप्ताह में 4 दिन के बजाय रोजाना बैंकॉक के लिए प्रतिदिन एक फ्लाइट मिलेगी।

संबंधित खबरें

ऐसे मिलेगा फायदा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में जयपुर से महज यूएई के दुबई व शारजहां, ओमान के मस्कट के लिए रोजाना फ्लाइट है। जबकि बैंकॉक के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ाने हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, नई कंपनियों से मिले प्रस्ताव के मुताबिक अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो दीपावली के बाद से नई फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed