Jaipur: अच्छी खबर! जयपुर में 8 ट्रैक वाला खातीपुरा रेलवे टर्मिनल 20 जनवरी से होगा शुरू, 12 दिन तक प्रभावित रहेंगी इतनी ट्रेनें

Jaipur: गुलाबी नगरी में सांगानेर, जगतपुरा, गांधीनगर, दुर्गापुरा व ढेहर के बालाजी जैसे कई उपनगरीय रेलवे स्टेशन हैं। मगर यह राजधानी का खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन होगा। खातीपुरा टर्मिनल रेलवे स्टेशन 8 लाइन का होगा। इसके 20 जनवरी को आरंभ होने के बाद पहले चरण में 6 लाइनों पर ट्रेनों के संचालन के लिए कमीशनिंग कर दी जाएगी। खातीपुरा टर्मिनल के शुरू होने के चलते 8 से 20 जनवरी तक 49 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

Jaipur News

जयपुर का पहला टर्मिनल रेलवे स्टेशन 20 जनवरी से होगा आरंभ (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 8 लाइनों वाला ये रेलवे स्टेशन जयपुर का पहला टर्मिनल होगा
  • 20 जनवरी को इसे रेलवे की ओर से आरंभ किया जाएगा
  • टर्मिनल के शुरू होने के चलते 12 दिन तक 49 ट्रेनें होंगी प्रभावित

Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए नए साल में ये एक अच्छी खबर है। पिंक सिटी के कई उपनगरीय रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में अब एक और नया रेलवे स्टेशन जुड़ने जा रहा है। गत डेढ़ साल से खातीपुरा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, रेलवे 20 जनवरी तक इसका निर्माण पूरा होने का दावा कर रहा है।

बता दें कि, वैसे तो गुलाबी नगरी में सांगानेर, जगतपुरा, गांधीनगर, दुर्गापुरा व ढेहर के बालाजी जैसे कई उपनगरीय रेलवे स्टेशन हैं। मगर यह राजधानी का पहला टर्मिनल स्टेशन होगा। गत दिनों रेलवे के जीएम विजय शर्मा अलवर - जयपुर मार्ग के वार्षिक निरीक्षण पर आए थे, इस दौरान उन्होंने डीआरएम व निर्माण विंग के अधिकारियों को नए साल में खातीपुरा रेलवे टर्मिनल को आरंभ करने के निर्देश दिए थे।

8 लाइन का होगा खातीपुरा टर्मिनल

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बहरहाल इस स्टेशन पर कोई सवारी गाड़ी चलाने की योजना नहीं है, वहीं पहले डबल डेकर चलाने की बात थी, मगर वो भी अभी पोस्टपोनड रहेगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए डबल डेकर ट्रेन का संचालन फिलहाल जयपुर रेलवे स्टेशन से ही किया जाएगा। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को खातीपुरा टर्मिनल में स्टॉपेज दिया जा सकता है। रेलवे के ट्रेन संचालन विशेषज्ञ डीपी मिश्रा के मुताबिक, खातीपुरा टर्मिनल रेलवे स्टेशन 8 लाइन का होगा। इसके 20 जनवरी को आरंभ होने के बाद पहले चरण में 6 लाइनों पर ट्रेनों के संचालन के लिए कमीशनिंग कर दी जाएगी। इसके बाद सेकंड फेज में 8 फरवरी तक पोस्ट एनआई के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बाद में शेष दो लाइनों जिन पर पुरानी स्टेशन इमारत स्थित है, उन पर फरवरी के एंड तक ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।

12 दिन तक ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, खातीपुरा टर्मिनल के शुरू होने के चलते 8 से 20 जनवरी तक जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर, अजमेर-किशनगंज-अजमेर, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर, दिल्ली सराय रोहिल्ला -बांद्रा टर्मिनस -दिल्ली सराय रोहिल्ला, अलग-अलग दिन रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 4173/4174 मथुरा-जयपुर-मथुरा 8 से 25 जनवरी तक बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई के बीच, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन संख्या1466162 6,9,11 व 14 जनवरी को ट्रेन संख्या 14645/46 दिल्ली-बाड़मेर-दिल्ली, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी 5,7,9,10,12,19 व 21 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12403 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली के बीच व प्रयागराज-बीकानेर 10 जनवरी को, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन संख्या 12403 20404 12 जनवरी को मथुरा-बीकानेर-मथुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited