Jaipur: अच्छी खबर! जयपुर में 8 ट्रैक वाला खातीपुरा रेलवे टर्मिनल 20 जनवरी से होगा शुरू, 12 दिन तक प्रभावित रहेंगी इतनी ट्रेनें

Jaipur: गुलाबी नगरी में सांगानेर, जगतपुरा, गांधीनगर, दुर्गापुरा व ढेहर के बालाजी जैसे कई उपनगरीय रेलवे स्टेशन हैं। मगर यह राजधानी का खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन होगा। खातीपुरा टर्मिनल रेलवे स्टेशन 8 लाइन का होगा। इसके 20 जनवरी को आरंभ होने के बाद पहले चरण में 6 लाइनों पर ट्रेनों के संचालन के लिए कमीशनिंग कर दी जाएगी। खातीपुरा टर्मिनल के शुरू होने के चलते 8 से 20 जनवरी तक 49 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

जयपुर का पहला टर्मिनल रेलवे स्टेशन 20 जनवरी से होगा आरंभ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 8 लाइनों वाला ये रेलवे स्टेशन जयपुर का पहला टर्मिनल होगा
  • 20 जनवरी को इसे रेलवे की ओर से आरंभ किया जाएगा
  • टर्मिनल के शुरू होने के चलते 12 दिन तक 49 ट्रेनें होंगी प्रभावित

Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए नए साल में ये एक अच्छी खबर है। पिंक सिटी के कई उपनगरीय रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में अब एक और नया रेलवे स्टेशन जुड़ने जा रहा है। गत डेढ़ साल से खातीपुरा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, रेलवे 20 जनवरी तक इसका निर्माण पूरा होने का दावा कर रहा है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, वैसे तो गुलाबी नगरी में सांगानेर, जगतपुरा, गांधीनगर, दुर्गापुरा व ढेहर के बालाजी जैसे कई उपनगरीय रेलवे स्टेशन हैं। मगर यह राजधानी का पहला टर्मिनल स्टेशन होगा। गत दिनों रेलवे के जीएम विजय शर्मा अलवर - जयपुर मार्ग के वार्षिक निरीक्षण पर आए थे, इस दौरान उन्होंने डीआरएम व निर्माण विंग के अधिकारियों को नए साल में खातीपुरा रेलवे टर्मिनल को आरंभ करने के निर्देश दिए थे।

संबंधित खबरें

8 लाइन का होगा खातीपुरा टर्मिनल

संबंधित खबरें
End Of Feed