Jaipur: अच्छी खबर! अब जयपुर जुड़ेगा सीधे 6 शहरों से, मलेशिया के लिए भी नई उड़ान शुरू, जानिए कब से

Jaipur: जयपुर से अगले महीने से नागपुर, पटना, बेलगाम, बरेली, पंत नगर व रांची के लिए नई फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा शेड्यूल में एक नई इंटरनेशनल फ्लाइट भी जुड़ने की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट की ओर से इन उड़ानों की पूरी डिटेल मार्च के लास्ट वीक में जारी होने वाले समर सीजन के शेड्यूल में दी जाएगी।

जयपुर से होगी अब देश के 6 शहरों से सीधी एयर कनेक्टिविटी (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जयपुर से देश के 6 शहरों के लिए शुरू होंगी 6 नई फ्लाइट्स
  • एक नई इंटरनेशलन फ्लाइट शुरू होने की भी संभावना है
  • फिलहाल यहां से 62 घरेलू व इंटरनेशलन उड़ाने संचालित हो रही हैं

Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। गुलाबी नगरी की अब देश के 6 प्रमुख शहरों से सीधी एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई से अगले महीने यानी कि, अप्रैल माह से देश के 6 शहरों के लिए सीधी उड़ानों का संचालन आरंभ हो जाएगा।

संबंधित खबरें

इसके अलावा शेड्यूल में एक नई इंटरनेशनल फ्लाइट भी जुड़ने की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट की ओर से इन उड़ानों की पूरी डिटेल मार्च के लास्ट वीक में जारी होने वाले समर सीजन के शेड्यूल में दी जाएगी।

संबंधित खबरें

ये शहर सीधे जुड़ेंगे जयपुर सेजयपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, इस बार गर्मियों के सीजन में जयपुर से नागपुर, पटना, बेलगाम, बरेली, पंत नगर व रांची के लिए नई फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा एक नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए भी शुरू हो सकती है। अधिकारियों के मुताबिक, इन फ्लाइट्स के संचालन के लिए तीन बड़ी निजी विमानन कंपनियों ने प्रपोजल दिया है। हालांकि ये कब शुरू होंगी व इनका समय क्या रहेगा, इसके लिए इस माह के लास्ट में जारी होने वाले शेड्यूल में पूरी जानकारी दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed