Jaipur: अच्छी खबर! अब जयपुर सीधे जुड़ेगा अहमदाबाद से, 3 मार्च से ये ट्रेन चलाएगा रेलवे, इंदौर-उदयपुर फ्लाइट भी होगी शुरू
Jaipur: रेल मंत्रालय ने जयपुर- असारवा (अहमदाबाद) सुपरफास्ट एक्सप्रेस के संचालन की 3 मार्च से घोषणा की है। उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर किए गए आमान परिवर्तन के बाद इस ट्रेक पर रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधाओं में बढ़ोतरी की दरकार महसूस की जा रही थी। कोटा- असारखा एक्सप्रेस रेल सेवा को भी रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। इससे मेवाड़, हाड़ौती और वागड़ इलाके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
जयपुर का अब सीधा जुड़ाव होगा अहमदाबाद से, रेल मंत्रालय ने शुरू की जयपुर असरावा सुपरफास्ट ट्रेन
मुख्य बातें
- 3 मार्च से चलेगी जयपुर- असारवा सुपरफास्ट रेल
- जयपुर का सीधा जुड़ाव होगा अब अहमदाबाद से
- इंदौर- उदयपुर से भी अब सीधी विमान सेवा आरंभ होगी
Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है। गुलाबी नगरी का अब सीधा संपर्क गुजरात के अहमदाबाद से हो जाएगा। इसे लेकर रेल मंत्रालय ने जयपुर- असारवा (अहमदाबाद) सुपरफास्ट एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा 3 मार्च से की है। गौरतलब है कि, उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर किए गए आमान परिवर्तन के बाद इस ट्रेक पर रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधाओं में बढ़ोतरी की दरकार महसूस की जा रही थी।
यही वजह है कि, रेलवे ने इस मार्ग पर जयपुर असारवा सुपरफास्ट गाड़ी चलाने का निर्णय किया है। इससे अब जयपुर, उदयपुर अहमदाबाद का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। वहीं जयपुर से निकलने के बाद फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चन्देरिया, मावली, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम व सरदार ग्राम आदि रेलवे स्टेशनों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
जानें सुपरफास्ट का पूरा शेड्यूलनाॅर्दन- वेस्टर्न रेल मंडल प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेन संख्या-12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट 3 मार्च से रोजाना संचालित होगी। ट्रेन संख्या-12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट 4 मार्च से रोजाना संचालित होगी। प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेन संख्या-12981 जयपुर- असारवा सुपरफास्ट 3 मार्च को जयपुर से शाम को 7ः35 बजे रवाना होगी व अगले दिन प्रातः 8ः50 बजे असारवा अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या- 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट 4 मार्च को असारवा से शाम 6ः45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 7ः35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इस रेल सेवा को भी मिली मंजूरीरेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, कोटा- असारखा एक्सप्रेस रेल सेवा को भी रेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इससे मेवाड़, हाड़ौती और वागड़ इलाके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, यह रेल सेवा साप्ताहिक है व सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या-19822 कोटा-असारवा एक्सप्रेस का संचालन 3 मार्च से सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह ट्रेन कोटा से शाम 6ः45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 6 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-19821 असारवा-कोटा का संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा। जिसमें यह ट्रेन देर शाम को 8ः40 बजे असारवा से रवाना होगी व अगले दिन प्रातः 9 बजे कोटा पहुंचेगी।
उदयपुर - इंदौर उड़ान आरंभएक निजी एयरलाइंस आगामी सप्ताह से उदयपुर- इंदौर रोजाना फ्लाइट सेवा बहाल करने जा रही है। हालांकि पूर्व में एक निजी विमान सेवा कंपनी द्वारा इस रूट पर फ्लाइट का संचालन किया जाता था। मगर बाद में उसे बंद कर दिया गया। यह फ्लाइट इंदौर से शाम 5ः20 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे बाद यानी कि, शाम 6ः20 बजे उदयपुर में लैंड करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited