Jaipur: अच्छी खबर! दौसा से जयपुर के बीच सफर होगा आसान, एक्सप्रेसवे आरंभ होने के बाद, बचेगा समय, इतने गांवों को मिलेगा फायदा

Jaipur: छह लेन लिंक रोड बनकर तैयार है। ये लिंक रोड दौसा व जयपुर जिले के 85 गांवों में से होकर गुजरेगी। अब रोड बनने के बाद जिले से होकर गुजर रहा एक्सप्रेस-वे जयपुर से जुड़ जाएगा। बता दें कि, छह लेन की रोड 66 किमी लंबी रहेगी। जयपुर समेत दौसा व इसके कई गांवों की दिल्ली की दूरी घट जाएगी व सफर भी अब आसान हो जाएगा।

दौसा से जयपुर के बीच सफर होगा आसान, एक्सप्रेसवे आरंभ होने के बाद, बचेगा समय (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दौसा से जयपुर एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद समय कम लगेगा
  • एक्सप्रेस वे का मिलेगा दौसा के 45 गांवों को फायदा
  • इस मार्ग पर 3 स्थानों पर लगेगा वाहनों का टोल

Content- Jaipur: राजस्थान का दौसा जिला, जिसकी जयपुर से दूरी करीब 58 किमी है। जयपुर से दौसा के सफर में करीब डेढ घंटे का समय लगता है। दरअसल दौसा जयपुर आगरा एनएच पर स्थित है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए छह लेन लिंक रोड बनकर तैयार है। ये लिंक रोड दौसा व जयपुर जिले के 85 गांवों में से होकर गुजरेगी। अब रोड बनने के बाद जिले से होकर गुजर रहा एक्सप्रेस-वे जयपुर से जुड़ जाएगा। बता दें कि, छह लेन की रोड 66 किमी लंबी रहेगी। यह जिले में गांव द्वारापुरा के पास एक्सप्रेस-वे से जयपुर में आगरा रोड स्थित रिंग रोड से जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें

जयपुर - दौसा का सफर होगा आसानदौसा से जयपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद समय कम लगेगा व सफर भी आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा खंड 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 58 किमी है। ये एक्सप्रेसवे का हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक का पहला चरण है। इससे एनएच 11 जयपुर - आगरा मार्ग पर वाहनों का भार घट जाएगा। वहीं जयपुर समेत दौसा व इसके कई गांवों की दिल्ली की दूरी घट जाएगी व सफर भी अब आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

एक्सप्रेस वे का मिलेगा दौसा के 45 गांवों को फायदादौसा जनपद से होकर गुजर रहे एक्सप्रेस-वे से जयपुर में आगरा रोड स्थित रिंग रोड तक बनने वाली 6 लेन लिंक रोड करीब 85 गांवों में से होकर गुजरेगी। जिसमें दौसा के 45 व जयपुर जिले 40 गांवों को इसका फायदा मिलेगा। इसके शुरू होने के बाद वाहन धारक इसी से दिल्ली तक सफर कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा से होगा कि, जयपुर - आगरा रोड पर वाहनों का लोड घट जाएगा। इस रोड के शुरू होने के बाद तीन जगह से वाहन इस मार्ग पर चढ़-उतर सकेंगे। जयपुर में आगरा रोड स्थित रिंग रोड के सामने, एनएच 11 पर खुरीखुर्द के पास व द्वारापुरा के पास से वाहन इस रोड पर चढ़ व उतर सकेंगे। वहीं तीनों जगह टोल प्लाजा भी रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed