Jaipur: अच्छी खबर ! इस महीने से दिल्ली-जयपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, बजट में राजस्थान की बल्ले-बल्ले, जानें कैसे

Jaipur : रेलवे आने वाले कुछ माह बाद जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे के मुताबिक सितंबर महिने तक जयपुर सहित राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर व उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की संभावना है। इस बार राजस्थान को 9 हजार 532 करोड़ रुपए आवंटित कर कई परियोजनाओं को गति देने की कोशिश की गई हैं। गत वर्ष की तुलना में इस बार 28 फीसदी अधिक बजट दिया गया है।

जयपुर - दिल्ली के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रेलवे जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर रहा
  • रेल मंत्रालय ने राजस्थान को 9 हजार 532 करोड़ रुपए आवंटित किया
  • गत वर्ष की तुलना में इस बार 28 फीसदी अधिक बजट दिया गया है


Jaipur : जयपुर सहित प्रदेश के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। रेलवे आने वाले कुछ माह बाद जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में जुटी है। रेल मंत्रालय ने जयपुर को 30 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अगर सब कुछ समय पर हुआ तो इस साल आने वाले सितंबर महिने तक जयपुर सहित राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर व उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

रेलवे बोर्ड ट्रेनों की मेंटेनेंस के लिए जयपुर जंक्शन पर में डिपो भी बनाने का प्रावधान है। वहीं राजस्थान के लिए इस बार के रेल बजट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खास पैकेज देने की घोषणा की है। इससे रेल सुविधाओं में सबसे पीछे चल रहे प्रदेश को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक इस बार राजस्थान को 9 हजार 532 करोड़ रुपए आवंटित कर यहां चल रही कई परियोजनाओं को गति देने की कोशिश की गई हैं।

संबंधित खबरें

इस बार 28 गुना अधिक बजटउत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा के मुताबिक गत वर्ष 6 हजार 724 करोड़ के बजट की तुलना में इस बार 28 फीसदी अधिक दिया गया है। इस बजट में यातायात सुविधाओं के लिए 130 करोड़ दिए गए हैं। वहीं पुल निर्माण के लिए 34 करोड़, रोलिंग स्टॉक के लिए 21 करोड़ और कर्मचारी वेलफेयर के लिए 13 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है। जीएम के मुताबिक इस बार बजट 2009-2014 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में करीब 14 प्रतिशत ज्यादा है। उत्तर पश्चिम रेलवे को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 8 हजार 636.85 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed