जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, संदेश में लिखा 'तुम सभी लोग मौत के लायक'

Jaipur Hospitals Bomb Threat: राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अस्पतालों को सुबह 7 बजे ई-मेल मिला जिसके बाद अस्पतालों में हड़कंप मच गया।

Jaipur Hospitals Bomb Threat

जयपुर के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

Jaipur Hospitals Bomb Threat: जयपुर में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, अस्पतालों को आज सुबह 7 बजे ई-मेल के जररिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद जयपुर के कई अस्पतासोम में हड़कंप मच गया। बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया। जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनीलेक अस्पताल शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंच गया और उसने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस ऑपरेशन में 3 घंटे लग सकते हैं। वहीं, जनता से अपील की जा रही है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दे और शांति बनाए रखे। घटना शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल में बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद हुई है।
हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बता दें, नवी मुंबई के वाशी इलाके में भी एक मॉल को भी शनिवार को ईमेल पर बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा दिया गया था। मई में दिल्ली-एनसीआर के लगभग 250 स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराया गया था और तलाशी ली गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited