जयपुर: रुई की आड़ में ले जा रहे थे नशा, लाखों का डोडा पोस्त बरामद, ऐसे आए पकड़ में नशे के सौदागर

Jaipur: जयपुर अपराधा शाखा की सीएसटी टीम ने इनपुट मिलने के बाद अजमेर में दबिश देकर डोडा-पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में रुई के बोरों के आड़ में 320 किलो डोडा-पोस्त तस्करी के जरिए मध्य प्रदेश से जोधपुर ले जाया जा रहा था। लीलाराम और धन्नाराम को अरेस्ट किया है। बरामद किए गए डोडा-पोस्त की इस समय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए है।

जयपुर क्राइम ब्रांच टीम ने 13 लाख के डोडा-पोस्त समेत दो तस्करों को दबोचा

मुख्य बातें
  • नशे के सौदागर डोडा-पोस्त मध्य प्रदेश से तस्करी के जरिए जोधपुर ले जा रहे थे
  • बरामद किए गए डोडा-पोस्त की बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए
  • डोडा-पोस्त तस्कर लीलाराम, धन्नाराम को किया अरेस्ट

Jaipur: राजधानी जयपुर की अपराध शाख ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है। अपराधा शाखा की सीएसटी टीम में इनपुट मिलने के बाद अजमेर में दबिश देकर डोडा-पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक ट्रक में रुई के बोरों की आड़ में 320 किलो डोडा-पोस्त की तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा था।

संबंधित खबरें

दबोचे गए दोनों नशे के सौदागर डोडा-पोस्त मध्य प्रदेश से तस्करी के जरिए जोधपुर ले जा रहे थे। बहरहाल दोनों इंटर स्टेट तस्कारों से अपराध शाखा की टीम पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि, इनके गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं। डीसीपी अपराध परिस देशमुख के मुताबिक, डोडा-पोस्त तस्करी के आरोप में लीलाराम (55) निवासी गांव मेहाड़ा जनपद झुंझुनूं और धन्नाराम (36) निवासी गांव बनाड़ जनपद जोधपुर को अरेस्ट किया गया है।

संबंधित खबरें

ऐसे पकड़ में आए आरोपीडीसीपी परिस देशमुख के मुताबिक, सीएसटी टीम के कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को ट्रक में भरकर डोडा- पोस्त की तस्करी का इनपुट मिला था। इसके बाद एसीपी खलील अहमद की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने अजमेर में दबिश दी। इसके बाद टीम ने अजमेर के सावर थाना इलाके में खारी नदी पुलिया के पास एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा। टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो रूई के बोरों की आड़ में डोडा-पोस्त भरा मिला। इसके बाद टीम ने दोनों अंतर्राज्जीय तस्करों को धर लिया। वहीं टीम ने ट्रक सहित उसमें मिला 320 किलो डोडा-पोस्त भी जब्त कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed