Jaipur: गोलियों के धमाके से दहला जवाहर सर्किल इलाका, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली जिम्मेदारी, ये है पूरा मामला

Jaipur: शनिवार देर रात्रि में करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से करीब 17 राउंड फायरिंग की, गनीमत ये रही कि, फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। फायरिंग की जिम्मेदारी लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर ने ली है।

Jaipur Crime News

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में लाॅरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने की फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बदमाशों ने क्लब में बाहर से करीब 17 राउंड फायरिंग की
  • बदमाश एक कागज परिसर में फेंक कर बोले एक करोड़ दो
  • ऋतिक बॉक्सर पर 8 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

Jaipur: राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके की एक पॉश काॅलोनी गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। लॉरेंस बिश्नाई गैंग के गुर्गो ने दनानदन गोलियां बरसाई तो इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की जिम्मेदारी लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए पोस्ट डाली है कि, सबका नंबर आएगा।

घटना जवाहर थाना इलाके की पाॅश काॅलोनी में स्थित एक क्लब की है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात्रि में करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की, गनीमत ये रही कि, फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

पहले आरोपियों ने की इलाके की रेकीपुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले क्लब की रेकी व कुछ देर बाद फायरिंग करने बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने करीब चार से पांच मिनट तक गोलियां बरसाई। यह पूरी वारदात घटनास्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जवाहर सर्किल सी आई सुरेंद्र सैनी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। वहीं, पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई थी। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीआई के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने सोशल मीडिया पर खुद के द्वारा क्राइम करने की पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली गई है।

फायरिंग कर कागज फेंका, बोले एक करोड़ दो नहीं…घटना के बाद मौके पर आई एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग के दौरान करीब एक दर्जन लोग होटल में खाना खा रहे थे। गोलियों और लोगों के बीच बस एक स्ट्रोंग ग्लास था, जिसे बुलेट्स नहीं तोड़ सकी। अगर कांच टूट जाता तो कई लोगों की जिंदगी खतरे में आ जाती। टीम ने मौके से कारतूसों के खाली खोखे भी बरामद किए हैं। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि, बदमाशों की फायरिंग के दौरान वे मौके पर मौजूद थे। फायरिंग के बाद बदमाश एक कागज परिसर में फेंक कर गए व बोले अगर एक करोड़ नहीं दिए तो अंजाम और भी भयानक होगा।

ऋतिक पर 8 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज पुलिस के मुताबिक आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि, खुद को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताने का दावा करने वाले हनुमानगढ़ निवासी ऋतिक बॉक्सर की उम्र महज 20 साल है। इसके खिलाफ जवाहर सर्किल सहित शिप्रा पथ, श्री गंगानगर सदर, रायसिंह नगर, हरियाणा व हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited